• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

1223झांसी-इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन की मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण, पारदर्शी-स्वच्छता और निष्पक्ष रुप से मतगणना कराया जाना प्रशासन की प्राथमिकता

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2024

जनपद में झांसी-इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन की मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण, पारदर्शी-स्वच्छता और निष्पक्ष रुप से मतगणना कराया जाना प्रशासन की प्राथमिकता

** माइक्रो ऑब्जर्वर, गणना सुपरवाइजर एवं गणना सहायक को दिया प्रशिक्षण, कोठारी हॉल में मोबाइल फोन वर्जित है

** प्रशिक्षण में दी गई जानकारी को गंभीरता से आत्मसात करें,शंका होने पर शंका का निवारण अवश्य करें

** झांसी-इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2023 की 14 टेबल पर होगी मतगणना, माइक्रो ऑब्जर्वर भी रहेंगे उपस्थित

** मतगणना के दौरान पूर्ण पारदर्शिता एवं गोपनीयता बरती जाने के निर्देश, एजेंट की संतुष्टि का भी रखा जाए ध्यान

** मतगणना परिसर “नो स्मोकिंग जोन” घोषित

** सुरक्षा के माकूल रहेंगे इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर

** मतगणना स्थल पर प्रवेश से पूर्व सुरक्षाकर्मियों द्वारा होगी जांच, जाचोंउपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा

आज सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बुंदेलखंड महाविद्यालय के कोठारी हॉल में झांसी-इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन की मतगणना की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, और सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने समस्त गणना कार्मिकों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना दिनांक 02.02.2023 को प्रात: 06.00 बजे मतगणना स्थल बुंदेलखंड महाविद्यालय, झांसी में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने अवगत कराया कि सभी 14 टेबल पर सर्वप्रथम मतपेटिकाएँ आएंगी। वे पेटिकाओं की सील गणना एजेंट को दिखाकर सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर अवश्य ले लें। इसके उपरांत मत पेटिकाओं से मतपत्र निकलाकर उनकी संख्या की गणना करें। उन्होंने मतगणना की निष्पक्षता के लिए गणना एजेंट को मतपेटिका में कोई भी मतपत्र अवशेष नही है, यह दिखाने के लिए मत पेटी का को अवश्य दिखाया जाए। मतपत्र की संख्या का फॉर्म 16 से मिलान कर उसके बंडल बनाकर उसे रिटर्निंग ऑफिसर टेबल को भेजा जाए। फॉर्म 16 से संख्या का मिलान करने के उपरांत गणना एजेंट से हस्ताक्षर भी ले लिए जाए।
मतपत्र की मिक्सिंग के उपरांत प्राप्त मतपत्र के बंडल में प्राप्त इनवैलिड मतपत्र को गणना एजेंट को दिखाने के उपरांत रिटर्निंग ऑफिसर टेबल पर भेजा जाए, प्राप्त वैलिड मतपत्रों को उसमें दी गई प्रथम वरीयता के अनुसार वर्गीकृत कर प्रत्याशी वार ट्रे में रखा जाए एवं मतपत्र में दी गई वरीयता को गणना एजेंट की संतुष्टि हेतु उन्हें अवश्य दिखाया जाए। यदि किसी इनवैलिड मतपत्र को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा परीक्षण उपरांत वैलिड कर दिया जाता है, तो उसे भी गणना एजेंट को देखकर संबंधित ट्रे में रखा जाए। समस्त ट्रे में रखे गए मतपत्रों की पुन: जांच भी की जाए। यदि किसी गणना एजेंट द्वारा कहा जाता है कि उसे किसी ट्रे में रखे मतपत्र की गणना पुन: करानी है, तो उसकी संतुष्टि के लिए पुन: गणना कर दी जाए।
उन्होंने कहा कि इसप्रकार गणना के दौरान पूर्ण पारदर्शिता एवं गोपनीयता बरती जाए। साथ ही गणना एजेंट की संतुष्टि का भी ध्यान रखा जाए।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/ जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि गणना कार्मिक समस्त प्रारूप को भी भली प्रकार से देख लें एवं उन्हें गणना के दौरान सही समय पर भरना सुनिश्चित करें। गणना एजेंट के भी प्रारूप पर तत्समय हस्ताक्षर प्राप्त किए जाए। गणना एजेंट से उनके पूरे नाम एवं पार्टी का नाम सहित हस्ताक्षर कराए जाए। उन्होंने कहा कि यदि गणना के संबंध में किसी को कोई शंका हो, तो उसे बिना संकोच के पूछ लिया जाए।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतगणना परिसर पूर्णतः नो स्मोकिंग जोन घोषित किया गया है।अतः किसी भी प्रकार की ज्वलंत या अन्य वस्तु परिसर में नहीं आने दी जाए, इसे कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया की बुंदेलखंड महाविद्यालय को चारों ओर से पुलिस बल द्वारा सुरक्षा घेरे में ले लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रवेश द्वार पर भी पुलिस बल मुस्तैद रहेगा, उन्होंने बताया मतगणना स्थल कोठारी हॉल में जाने से पूर्व पुलिसकर्मियों द्वारा भी जांच उपरांत ही प्रवेश की अनुमति होगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री निधि बंसल, एसडीएम मऊरानीपुर मृत्युंजय नारायण मिश्र, एसडीएम मोंठ जितेंद्र कुमार,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in