• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

1223बेतवा भवन परिसर झांसी में धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से धरना समाप्त करने की अपील

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2024

 

बेतवा भवन परिसर झांसी में धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से धरना समाप्त करने की अपील

अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड 5 एस के सिंह ने चौधरी चरण सिंह लखेरी बांध परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों को सूचित किया कि प्रशासन द्वारा आपकी मांगों को शासन को प्रेषित किया गया था, जो वर्तमान में शासन द्वारा स्वीकार नही की गई है।
इस विषय में दिनांक 17.01.2023 को आहूत बैठक में लोक लेखा समिति (विधान सभा उ०प्र०) को अवगत कराने पर उनके द्वारा ग्रामीणों द्वारा भवन प्रतिकर न लिये जाने से नाराजगी व्यक्त की है, तथा प्रशासन को परियोजना के सिंचाई एवं पेयजल सम्बन्धी लाभ तत्काल पूर्ण रूप से प्रदान कराने के निर्देश दिये गये है।
अतः बेतवा भवन परिसर झाँसी मेंबर धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से अपील है कि धरना समाप्त कर अवशेष देय भवन प्रतिकर प्राप्त करते हुए जनहित में आवंटित भूखण्ड पर पुर्नवासित हो जाएं ।

Jhansidarshan.in