पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित टर्म लोन योजना एंव माजिर्न मनी लोन योजनान्तगर्त पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0, झाॅसी द्वारा 1994 से 2008 तक उक्त योजना के अन्तगर्त ऋण वितरित किया गया, परन्तु जनपद के लगभग 80 प्रतिशत लोगों द्वारा उक्त ऋण को जमा नहीं किया गया है। विभाग द्वारा लाभाथिर्यों को नोटिस जारी करने के उपरान्त एवं व्यक्तिगत रूप से भी सम्पकर् करने पर भी उनके द्वारा ऋण की धनराशि जमा नहीं की जा रही है।
प्रबन्ध निदेशक, पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निदर्शित किया गया है कि जो लाभार्थी ऋण की धनराशि जमा नहीं कर रहे है उनकी आर0सी0 तत्काल काटते हुए राजस्व विभाग की वेवसाईट पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये है।
प्रबन्ध निदेशक,पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0/
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मो0 तारिक द्वारा समस्त ऋण बकाये दारों को सूचित किया गया है कि सभी अपना बकाया ऋण जमा करने हेतु पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0, कमरा नम्बर, ए0एस0/8, द्वितीय तल विकास भवन झाॅसी के कायार्लय में सम्पर्क करें, यदि लाभाथिर्यों द्वारा ऋण की धनराशि जमा नहीं की जाती है तो उनकी आर0सी0 काटने की कायर्वाही की जायेगी।
——————-
1223पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित टर्म लोन योजना