• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

32जनपद मे मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना नामक नवीन योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2024

सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि जनपद मे मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना नामक नवीन योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने हेतु ऐसे तालाब जिसमे मनरेगा कनवर्जेन्स अथवा पट्टेधारक द्वारा स्वयं अथवा अन्य विभागो के माध्यम से सुधारे गये ग्राम सभा व अन्य पट्टे के तालाबो मे मत्स्य उत्पादन हेतु प्रथम वर्ष निवेश (मत्स्य पूरक आहार, जलापूर्ति संशाधन, दवाएं, जाल आदि के क्रय) एंव मत्स्य बीज बैंक की स्थापना हेतु (स्पान, फ्राई, मत्स्य पूरक आहार जलापूर्ति संशाधन, हापा एवं जाल आदि के क्रय) ऑन लाइन आवेदन पत्र दिनॉक 07 से 16 फरवरी 2023 तक विभागीय बेवसाइड http://fisheries.up.gov.in पर जनपदीय पोर्टल पर आमंत्रित किये जायेगे।
उक्त योजना मे ऐसे पट्टाधारक आवेदन कर सकते है जिनके पट्टे की अवधि न्यूनतम 4 वर्ष अवशेष हों। योजना हेतु आवेदक को इकाई लागत रु 4 लाख प्रति हे0 पर 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। एक आवेदक को योजनान्तर्गत अधिकतम 2 हे0 जलक्षेत्र तक लाभ अनुमन्य है। आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। योजना से सम्बन्धित जानकारी कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, नगर निगम परिसर निकट इलाइट चौराहा झॉसी एंव निम्न दूरभाष संख्या 7007221744, 6386565578 पर कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
———————-

Jhansidarshan.in