• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

3223अध्यक्ष जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद झांसी के निर्देशानुसार होली एरच महोत्सव झांसी के आयोजन हेतु धनराशि मु० 10 लाख की स्वीकृति प्रदान

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2024

सचिव, एरच महोत्सव समिति/ उपजिलाधिकारी गरौठा ने अवगत कराया है कि अध्यक्ष जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद झांसी के निर्देशानुसार होली एरच महोत्सव झांसी के आयोजन हेतु धनराशि मु० 10 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुये होली एरच महोत्सव के आयोजन हेतु धनराशि का उपभोग नियमानुसार एवं पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त आदेश के क्रम में ससमय कार्य पूर्ण करने एवं कार्यक्रम के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श / बैठक किया जाना आवश्यक है, जिस हेतु दिनांक 03.02.2023 को अपरान्ह 03:00 बजे बैठक किया जाना निश्चित किया गया था परन्तु अपरिहार्य कारणों से उक्त में संशोधन किया जाता है।
सचिव, एरच महोत्सव समिति/ उपजिलाधिकारी गरौठा ने सम्बन्धित अधिकारियों से अपील की है कि अतः उक्त बैठक दिनांक 03.02.2023 के स्थान पर दिनांक- 06.02.2023 को अपरान्ह 03:00 बजे, तहसील सभागार गरौठा में एक बैठक आहूत की जा रही है। उक्त बैठक में नियत तिथि को ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें

Jhansidarshan.in