• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मस्ती एवं धमाल के साथ 12वी क्लास का विदाई समारोह सम्पन्न

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2024

मस्ती एवं धमाल के साथ 12वी क्लास का विदाई समारोह सम्पन्न

मॉडर्न ग्रुप ऑफ स्कूल्स, झांसी ने बड़े उत्साह के साथ 2022-23 के बारहवीं कक्षा के निवर्तमान बैच को शानदार विदाई दी। यह शाम खुशी के क्षणों को याद करने के लिए दोस्तों और शिक्षकों के साथ बिताए गए वर्षों को समर्पित थी। आज मॉडर्न ग्रुप ऑफ स्कूल के झोकनबाग जेल चौराहा एवं कोछाभांवर कानपुर रोड कैम्पस मे फेयरवेल पार्टी समारोह के आयोजन की शुरुआत संस्था के चेयरपर्सन केप्टन अरविन्द विश्वनाथन जी एवं श्रीमति शान्ति विश्वनाथन जी के साथ अनूप शुक्ला जी एवं श्रीमति मंजु शुक्ला जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

रंगारंग समारोह मे पंजाबी डांस, वेस्टर्न डांस, क्लासिकल संगीत के साथ दिल्ली से आए ‘प्रहार म्यूजिकल बैंड की धुन पर बच्चे जम कर थिरके ऑर खूब धमाल करने के साथ दिल खोलकर डांस किया। बच्चो ने विदाई गीत गा कर उपस्थित अपार जन समूह की आखों मे अश्रु ला दिए वहीं चेयरमेन डॉ॰ रोहिन विश्वनाथन जी एवं श्रीमती अंशिता विश्वनाथन जी ने मॉडर्न स्कूल झोकन बाग कैम्पस के मिस्टर MS अंश सूड़ेले व मिस MS अन्वेशा भट्ट को क्राउन एवं शैशे पहनाकर सम्मानित किया व सभी छात्र – छात्राओ को उत्क्रष्ट सेवाए देते हुए अपना, संस्था व समाज का नाम रोशन करने की शुभकामनाए प्रेषित की तथा बच्चों को बोर्ड एक्जाम के लिए उत्साहवर्धन किया l

वहीं कानपुर रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम के साथ कठिन प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप मिस्टर MPS प्रियांशु बादल व मिस MPS ऋषिका को क्राउन एवं शैशे पहनाकर मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के प्रबंध निर्देशक श्री अपूर्व शुक्ला जी एवं श्रीमती रत्ना विश्वनाथन जी ने सम्मानित किया व छात्र – छात्राओ को धैर्य एवं प्रगतिशील कार्य करने हेतु प्रेरित किया वही विदाई भाषण देते हुए छात्रों को स्कूल में विरासत में मिले मूल्य को आत्मसात करने और बच्चों को तनाव रहित रहते हुए परीक्षा की तैयारी करने की प्रेरणा दी l

कार्यक्रम में श्रीमती पूनम निगम, श्रीमती नलनी राय मैडम, श्रीमती रूबी अलीशाह मैडम, श्रीमती शिप्रा चटर्जी मैडम, श्रीमती चंचल सलूजा मैडम, सुखविंदर भाटिया मैडम, श्रीमती जुबैदा मैडम, श्रीमती रितु शर्मा मैडम, श्रीमती रीनू मिश्रा मैडम, श्रीमती अर्चना नामदेव मैडम, स्कूल प्रशासक अतिशाय मिश्रा और अनिल पाण्डेय सर सहित सभी कार्यालय स्टाफ और शिक्षक उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन शानदार रात्रिभोज के साथ हुआ।

 

ok

Jhansidarshan.in