बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वेतन भोगी सहकारी समिति लिए झांसी के सचिव पर गिरी गाज, निर्वाचन डयूटी से गायब रहने पर किये जायेगे निलम्बित ।
झांसी वर्तमान में चल रहे सहकारिता निर्वाचन में बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वेतन भोगी सहकारी समिति लि० झांसी के सचिव की बड़ी अनियमितता सामने आयी है। समिति में पदस्थ सचिव उत्तम सिंह पटेल जो कि प्राथमिक विद्यालय कुटौरा विकास खण्ड गुरसराय में क्षिक है, समिति के सचिव नियुक्त है। संचालक मण्डल एवं अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 18.03.2023 तथा दिनाँक 19.03.2023 की तिथियों निर्धारित की गयी थी, जिसके कम में दिनाँक 12.03.2023 को मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्तियो का निस्तारण करके अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना था।
उक्त कार्य हेतु समिति निर्वाचन अधिकारी सुमित गुप्ता निर्धारित समय पर समिति कार्यालय पहुँच गये, किन्तु पूरे दिन समिति सचिव उपस्थित नही हुये। सहकारी निर्वाचन नियमावली के अनुसार समिति सचिव द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेखो के आधार पर ही निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन नामावली की आपत्तियो का निस्तारण किया जाता है। समिति सचिव उत्तम सिंह पटेल द्वारा निर्वाचन अधिकारी को मतदाता सूची में आपत्तियो से सम्बन्धित कोई भी अभिलेख उपलब्ध नही कराया गया, जिससे अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन नही हो पाया। इस विषय में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता / जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रकरण जिला सहकारी निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रखा गया जिस पर जिला सहकारी निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रकरण में कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रकरण से समिति सचिव के विभागीय अधिकारियो को अवगत करा दिया गया है जिस पर सचिव द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी शासन के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में बरती गयी अनुशासनहीनता के चलते समिति सचिव उत्तम सिंह पटेल को निलम्बित किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रकरण से राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग को भी अवगत करा दिया गया है। राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग से समिति के निर्वाचन हेतु आगामी तिथियों निर्धारित करने का अनुरोध पत्र प्रेषित किया जायेगा एवं आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों पर बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वेतन भोगी सहकारी समिति लि० झांसी का निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा।