• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

14323महाप्रबन्धक सतीश कुमार ने 05 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार

ByNeeraj sahu

Oct 6, 2024

महाप्रबन्धक सतीश कुमार ने 05 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार
लक्ष्मी नारायण मीना, बने माह फरवरी, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, सतीश कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 05 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में सुरेश चन्द्र, लोहार/गैपुरा/प्रयागराज मण्डल, मुकेशचंद, ट्रैकमैन/ब्रहमवाद/आगरा मण्डल, नरेन्द्र कुमार, प्वाइण्टसमैन/कानपुर/प्रयागराज मण्डल, मनीष प्रजापति, कांटेवाला/निवाड़ी/झांसी मण्डल एवं श्री लक्ष्मी नारायण मीना, ट्रेन मैनेजर/टूण्डला/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।
लक्ष्मी नारायण मीना, ट्रेन मैनेजर मेल/टूण्डला/प्रयागराज मण्डल को फरवरी 2023 के लिए माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के रूप में चयनित किया गया। दिनांक 16.02.23 को लक्ष्मी नारायण मीना ने गाड़ी सं. 02563 में ड्यूटी के दौरान गोविंदपुर-पनकी ब्लाक खण्ड में 03.15 बजे बताया कि ब्रेकवान से चौथे कोच में ब्रेक ब्लाक जाम होने के कारण आग लग गयी है। इन्होंने तुरंत प्रेशर लगाकर गाड़ी को रोका तथा उक्त कोच के चारों ट्रालियों में लगी आग को अग्निशामक यंत्र की सहायता से बुझावाया। इस प्रकार इनके द्वारा त्वरित कार्यवाही कर एक संभावित बड़ी दुर्घटना को रोका गया।
इस प्रकार इन्होंने सतर्कता एवं पूर्ण लगन के साथ अपनी ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट सेवा की।

Jhansidarshan.in