जनवरी 2023 तक के हैल्थ एच.एम.आई.एस. पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद झाँसी को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है इस उपलब्धि पर मण्डलायुक्त झाँसी डा. आदर्श सिंह ने डी.एम. झाँसी रविन्द्र कुमार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है| आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है, मण्डल के सभी संबंधित अधिकारी स्वास्थ्य रैकिंग में सुधार के लिये प्रयास करें। बताते चलें कि झाँसी मण्डल को प्रदेश में सातवां स्थान मिला वहीं दूसरी ओर मण्डल के जनपद ललितपुर 55वे व जालौन 56वे स्थान पर रहा।
मंडलायुक्त ने कहा कि जनपद झाँसी ने प्रदेश में अन्य जनपदों की तुलना में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में बेहतर कार्य करने पर यह उपलब्धि अर्जित की है| जिलाधिकारी झाँसी के नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जो कार्य किये गये उनसे मण्डल के बाकी जिले सीख लेते हुये डैशबोर्ड रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधारने का प्रयास करेंI
जिलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार ने बताया कि एचआईएमएस डाटा का विशलेषण कराते हुये वे प्रत्येक माह चिन्हित गैप पर सुधारात्मक कार्यवाही कराते हैं जिससे जिला स्वास्थ्य समिति की गतिविधियों में सुधार हुआ है। सी.एम.ओ. झाँसी डॉ सुधाकर पांडे ने बताया कि जनपद को प्रदेश हेल्थ रैंकिंग में अव्वल लाने में पूरी टीम का विशेष योगदान रहा हैI खासतौर से स्वास्थ्य विभाग की अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रही टीम जो स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाती है और उसमें सुधार हेतु निरंतर प्रयास करती हैंI
*इन्होंने कहा*
एन.एच.एम. के मंडलीय परियोजना प्रबन्धक आनंद चौबे ने बताया यूपी हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग एक ऐसी रैकिंग व्यवस्था है जिसके द्वारा प्रदेश में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की हैल्थ मैनेजमेन्ट इंफारमेशन सिस्टम (एच.एम.आई.एस.) पर दर्ज सूचनाओं के आधार पर 13 मानकों पर तुलना करते हुये सभी जनपदों को कार्यक्रमों में सुधार के लिये फीडबैक मिलता है। इसके तहत मण्डल के सभी जनपद सुधार के लिये निरंतर प्रयास कर रहे हैं। झाँसी जनपद ने माह जनवरी तक के दर्ज आंकड़ों में गर्भवती की एचआईवी जांच, टीकाकरण एवं टीबी नोटिफिकेशन में शतप्रतिशत अंक व अन्य इंडीकेटर में बेहतर प्रदर्शन किया है जिससे प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है| जनपद ललितपुर व जालौन में विगत महीनों की तुलना में सुधार हुआ है जिसे और बेहतर किये जाने के प्रयास हो रहे हैं।
*ये है इन्डीकेटर*
गर्भवती महिलाओं की चार ए.एन.सी. जाँचे, हीमोग्लोबिन की जाँच, संस्थागत प्रसव, सिजेरियन प्रसव, स्टिल बर्थ रेशियो, प्रसवेत्तर सेवाएं, जन्म के तुरन्त बाद टीकाकरण, सम्पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन सेवाएँ, टी.बी. मरीजों का नोटीफिकेशन, गर्भवती महिलाओं की एच.आई.वी. जाँच, आशा इन्सेनटिव।