• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

15323किसान हमारे अन्नदाता हैं, इनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी :- डीडीओ

ByNeeraj sahu

Oct 6, 2024

** सिंचाई विभाग द्वारा सपरार नहर की सिल्ट सफाई में अनियमितता होने पर किसानों ने व्यक्त की नाराजगी

** विभाग द्वारा 10 किलोमीटर की नहर और 12 किलोमीटर की सफाई कर वित्तीय अनियमितता की शिकायत

** डेयरी के माध्यम से किसानों की आय में बढ़ोत्तरी, किसानों ने भैंस क्रय के लिए ऋण उपलब्ध कराने की रखी मांग

** सोलर वोल्टाइक पंप जनपद के लिए वरदान, किसान योजना का सदुपयोग करें

** किसान हमारे अन्नदाता हैं, इनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी :- डीडीओ

** किसान दिवस की बैठक मात्र औपचारिकता नहीं, किसानों की समस्याओं का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित हो

विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
किसान दिवस के आयोजन पर उपस्थित किसानों के मध्य जिला विकास अधिकारी ने कहा कि किसान दिवस की बैठक मात्र औपचारिकता ना हो। किसान को खेती-किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना एवं उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारित किया जाए, इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त हो और उनके उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाया जा सके पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला विकास अधिकारी ने उपस्थित किसान एवं किसान प्रतिनिधियों से आव्हान किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी ईकेवाईसी/ आधार लिंक/एनपीसीआई सीडिंग एवं भूलेख अंकन कराना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि किसान यदि ऐसा नहीं कराते हैं तो उन्हें प्राप्त होने वाली आगामी किस्त से वंचित रहना पड़ेगा।
किसान प्रतिनिधि गौरीशंकर बिदुआ द्वारा जनपद में जल समस्या को लेकर जल संचय, जल संरक्षण और वितरण के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि बुंदेलखंड में किसानों को सबसे अधिक समस्या सिंचाई हेतु पानी पर्याप्त मात्रा में ना मिलने से है। उन्होंने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सकरार प्रखंड मऊरानीपुर क्षेत्र में सबसे अधिक समस्या है उन्होंने बताया सपरार नहर की सफाई में घोर अनियमितता बरती गई है, 10 किलोमीटर नहर कि 12 किलोमीटर सफाई करते हुए वित्तीय अनियमितता की गई। इस प्रकरण की जांच हो तथा अनियमितता करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
किसान बैठक में बोलते हुए गौरीशंकर बिदुआ ने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग की इकाइयां राष्ट्रीय जलागम, राष्ट्रीय जलागम मऊरानीपुर एवं मैदानी योजना द्वारा जनपद में लगभग 600 चैक डैम का निर्माण किया गया, 39 का सत्यापन करने पर मात्र एक ही सही पाया गया। उक्त प्रकरण की जांच के आदेश पूर्व में दिए गए जांच की क्या स्थिति है इसकी जानकारी उन्होंने अधिकारियों से मांगी।
किसान दिवस पर आयोजित बैठक में किसान नेता श्री महेंद्र शर्मा ने जनपद में विशेष रूप से विकास खंड विकासखंड बबीना अंतर्गत डेयरी के माध्यम से किसानों की आय में तथा सामाजिक स्तर पर प्रगति की जानकारी दी और प्रशंसा की उन्होंने किसानों को भैंस खरीदनी हेतु ऋण उपलब्ध कराए जाने का सुझाव दिया ताकि अधिक से अधिक किसान भैंस क्रय करते हुए अपनी आय को बढ़ा सकें।
उन्होंने बैठक में लघु सिंचाई द्वारा कुए निर्माण को अधूरा छोड़ने पर भी नाराजगी व्यक्ति की उन्होंने कहा कि किसानों की कुएं को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए ताकि वर्षा काल में कुएं में जल संचय किया जा सके।
बैठक में किसान बृजेंद्र कुमार उपाध्याय ने उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ लेने वाले किसान जो योजना का लाभ घर पर ले रहे हैं की जांच कराए जाने कराए की मांग की। उन्होंने ग्राम प्रधान द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण करते हुए रास्ता बंद करने की भी शिकायत की।
बैठक में किसान सुरेंद्र सिंह पुरातनी ने शिकायत करते हुए बताया कि क्षेत्र के किसानों की मटर फसल खराब होने पर उन्हें मुआवजा दिलवाया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने किसानों को के बकाया बीमा राशि को भी जल्द से जल्द दिलवाए जाने की मांग रखी।
किसान दिवस में गौरीशंकर विदुआ, सुनील रिछारिया, महेंद्र शर्मा, सुरेंद्र सिंह पुरातनी, बृजेंद्र कुमार उपाध्याय सहित अन्य किसानों ने समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि एम पी सिंह, जिला कृषि अधिकारी के के सिंह, एलडीएम अजय शर्मा, विषय वस्तु विशेषज्ञ दीपक कुशवाहा, लल्ला सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा किसानगण उपस्थित रहें।
————————————-

Jhansidarshan.in