वक्ताओं ने दिया समाज की एकता पर बल
झांसी। अप्रैल माह में महाराज निषादराज गुह जयंती जनपद में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला रायकवार समाज के तत्वधान में आयोजित हुए होली मिलन समारोह में समाज की एकता पर बल दिया गया।
लक्ष्मीगेट बाहर स्थित रायकवार समाज के प्राचीन मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी भोला रायकवार की अध्यक्षता में आयोजित हुए समारोह में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गोविंद सिंह रायकवार, पूर्व अध्यक्ष महेश कश्यप, सीताराम रायकवार, श्रीमती मीरा रायकवार, अध्यक्ष धीरज रायकवार, पार्षद किशोरी प्रसाद रायकवार, भूपेंद्र रायकवार, इंदिरा रायकवार, हरीबाबू रायकवार, मनीराम रायकवार आदि ने समाज की एकता पर बल दिया। साथ ही निर्णय लिया गया कि अप्रैल माह में महाराज निषादराज गुह जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। मुख्य कार्यक्रम समाज के लक्ष्मी गेट स्थित मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जयंती समारोह के लिए विभिन्न प्रकार की कमेटियों का गठन भी जल्द कर लिया जाएगा। रुचि के हिसाब से जिम्मेदारियां दी जाएंगी। वक्ताओं ने आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता का परिचय देने का आव्हान सभी से किया। सभी ने अबीर- गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी। संचालन शशांक प्रकाश रायकवार एवं आभार मंदिर अध्यक्ष रामकुमार रायकवार ने व्यक्त किया। इस दौरान रिंकी,आनंद, शोभाराम, कमलेश अमित,राहुल, महेश, कैलाश, सुरेश, पंकज, बृजेश, सागर, विकास,विजय, जेपी, रामकिशन,मंसाराम एवं सुरेश रायकवार मौजूद रहे।
