मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दतिया तथा डबरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
आज दिनांक:15.03.23 को मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा झाँसी मंडल के दतिया तथा डबरा स्टेशन का सघन दौरा किया गया | निरीक्षण का उद्देश्य दोनों स्टेशनों के “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तेहत चयनित किये जाने के उपरान्त उच्चीकरण तथा उत्तरोत्तर विकास हेतु क्रमबद्ध योजना तैयार किया जाना रहा |
दतिया स्टेशन के निरीक्षण के दौरान आशुतोष सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं आइकॉन कंसल्टेंसी के प्रतिनिधि द्वारा स्टेशन की बिल्डिंग तथा सर्कुलेटिंग क्षेत्र सौन्दर्यिकृत किये जाने हेतु विचार विमर्श किया | स्टेशन पर उपलब्ध प्लेटफार्म को यात्री सुविधाओं को विकसित करने के साथ-साथ नए FOB तथा नए सुन्दरीकृत प्रवेश द्वार जिसमें पीताम्बर पीठ मंदिर के जैसा के निर्माण कार्य पर चर्चा की | जिसमें स्टेशन भवन को नयी प्रकार की फसाड़ लाइटिंग से सजावट की व्यवस्था शामिल की गयी है | इसके अतिरिक्त दिव्यान्ग्जन हेतु दिव्यांग टॉयलेट के साथ-साथ यात्रियों हेतु सुविधाजनक वाटर बूथ, कोच इंडिकेशन बोर्ड तथा ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, ऑफिस साइनेज बोर्ड, कम्पूटरीकृत उद्घोषणा प्रणाली तथा यात्री प्रतीक्षालय में TV, सोफे आदि फर्नीचर व्यवस्था से संस्थापन व उच्चीकरण सम्बंधित विस्तृत योजना तैयार की गयी | स्टेशन निरीक्षण के दौरान गुड्स शेड साइडिंग की ओर सर्कुलेटिंग एरिया की तरफ अतिक्रमण खाली कराने हेतु निर्देशित किया .
सर्कुलेटिंग क्षेत्र के विकास के क्रम में, क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण सहित नए प्रवेश द्वार विकसित करने हेतु की योजना बनायी गयी | श्री आशुतोष ने स्टेशन के ले आउट, ट्रैफिक का रेगुलेशन, फसाद में लोकल आर्किटेक्ट से लाइक टेंपल व्यू आदि पर गहन चर्चा की . इसके साथ ही महान पुरुष की मूर्ति की स्थापना की भी चर्चा की .स्टेशन के पास वेटिंग रूम पैनल लाइट, डेकोरेटिव लाइट, बाहर से स्टेशन का भव्य व्यू के साथ ही स्टेशन के मास्टर प्लान पर चर्चा की . श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास के साथ ही abandoned व्यापारी कक्ष को हटाने के निर्देश दिए. साथ ही पानी और नए व्यापारी रूम बनाने हेतु निर्देशित किया. लोकल पब्लिक द्वारा दिए गए सुझावों पर भी विचार कर करने हेतु फीजीबिलिटी चेक करने हेतु निर्देशित किया.
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा आइकॉन कंसल्टेंसी को स्टेशन के अमृत भारत योजना के अंतर्गत विकास हेतु नए वास्तु या डिजाईन में उपरोक्त बिन्दुओं को शामिल करने हेतु सुझाव दिया.
डबरा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने बेहतरीन फसाड लाइटिंग के साथ स्टेशन बिल्डिंग को सुन्दरीकरण किये जाने पर कंसलटेंट के साथ विचार विमर्श किया गया | निरीक्षण के दौरान उन्होंने एप्रोच रोड के अतिक्रमण को हटाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया. अतिक्रमण को हटाने के लिए सिविल प्रशासन से भी चर्चा की.
इसके साथ ही स्टेशन पर नए FOB तथा अप्रोच रोड के निर्माण कार्य पर समीक्षा की | कोच इंडिकेशन बोर्ड तथा ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, मल्टी ट्रेन डिस्प्ले सिस्टम, ऑफिस साइनेज बोर्ड, कम्पूटरीकृत उद्घोषणा प्रणाली तथा यात्री प्रतीक्षालय में TV, सोफे आदि फर्नीचर व्यवस्था के साथ ही रिजर्व्ड लाउन्ज सम्बंधित विस्तृत योजना तैयार की गयी |
डबरा स्टेशन का मास्टर प्लान के साथ ही बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने हेतु दिशा निर्देश दिए. रेल सुरक्षा बल बैरक के साथ रेलवे स्कूल का भी निरीक्षण कर भूमि के बेहतर उपयोग हेतु सम्बंधित अधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श किया . एप्रोच सड़क के किनारे साफ़ सफाई के साथ जंक्शन बॉक्स को शिफ्ट करने के निर्देश दिए. फ्लाईओवर के पास कंजेशन को साफ करने पर विचार किया गया.
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने दतिया और डबरा स्टेशन पर मथुरा – झांसी तीसरी लाइन के कार्य का भी जायजा लिया.
ज्ञात हो की “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 30 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है जिसमें दतिया तथा डबरा स्टेशन भी है| इन स्टेशनों के विकास हेतु कंसल्टेंट के तौर पर आइकॉन कंसल्टेंट, लखनऊ का चयन किया गया है. यह कंसल्टेंसी दतिया और डबरा के साथ ही उरई, पुखरायां, घाटमपुर, हरपालपुर और ओरछा का डिजाईन भी तैयार करेगी.
इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) डी पी गर्ग, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशि कान्त त्रिपाठी , वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (उत्तर ) सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, , वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर नितिन गुप्ता एवं जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, आइकॉन कंसल्टेंसी के प्रतिनिधि देवेश मणि त्रिपाठी सहित रेल पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे |
(2)
बबीना-बिजरौठा नव विद्युतिकृत रेलखंड का निरीक्षण व स्पीड ट्रायल
आज दिनांक: 15.03.23 को प्रधान मुख्य बिजली इंजिनीयर उत्तर मध्य रेलवे अनूप कुमार अगरवाल द्वारा झाँसी मंडल के नव विद्युतिकृत बबीना-बिजरौठा रेलखंड का विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया | इस दौरान बिजली, कर्षण से जुड़े सभी इंस्टालेशन खम्बे, OHE, TSS सहित सभी उपकरणों को आवश्यकतानुसार संचालित करते हुए विशेष रूप से परख की गयी | सभी संस्थापनों के कार्य गुणवत्ता की परख उपरान्त आज ही देर शाम तक उक्त रेल खंड पर निरीक्षण विशेष गाडी से स्पीड ट्रायल भी किया जा रहा है | निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से मुख्य परियोजना प्रबंधक (निर्माण) श्री संतोष शुक्ल, मुख्य बिजली इंजिनीयर (C) बी बी सहित झाँसी मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक कुमार मिश्र, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) श्री अशोक प्रिय गौतम सहित अन्य शाखाधिकारी उपस्थित रहे |
(3)
रेलवे पेशनर एसोसियन एंव वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिती द्वारा रेलकर्मियों का सम्मान
सेवा निवृत रेल कर्मचारियों के UMID मेडिकल कार्ड तत्परता से बनाने के लिये रेलवे पेशनर एसोसियन एंव वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिती द्वारा मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में कार्यरत लेखा विभाग के वरिष्ठ खंड अधिकारी श्री मुकेश खरे, केन्द्रीय सचिव AIRASA, वरिष्ठ खंड अधिकारी शैलेन्द्र सोलकी, श्री प्रवीण वंसल कार्यालय अध्यक्ष को सम्मानित किया गया |
अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्या की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सतोश कुमार, मंडल वित्त प्रबंधक राजेन्द्र कुमार, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह विजय खरे, पी.के. श्रीवास्तवा, ओ.एस. भटनागर, जे.एस. लिटोरिया, आई.एस. अरोरा, ए.के. ठकुराल, विजय एंव आर. के. दिवगईया आदि उपस्थित रहे।
(4)
भारतीय सेना के अधिकारीयों को परिचालन विभाग द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
भारतीय रेल के कार्यप्रणाली की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना भारतीय सेना के ट्रेनिंग कार्यक्रम का एक आवश्यक भाग है | इसी क्रम में आज दिनांक 15.03.2023 को भारतीय सेना के 12 अधिकारी, 8 JCO तथा अन्य 25 अधिकारीयों को मंडल नियंत्रण कार्यालय की कार्यप्रणाली से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करायी गयी |इस दौरान उनको विभिन्न अनुभागो के साथ ड्यूटी चार्टर पर जानकारी दी गयी तथा उच्चतम तकनीकों के साथ रेल परिचालन सम्बंधित पूर्ण जानकारी क्रमबद्ध तरीके से साझा की गयी | इसके अतिरिक्त मंडल द्वारा प्रयोग में लायी जा रही प्रोद्योगिकी, जैसे FOIS, COIS तथा “कवच” के बारे में भी विस्तार से बताया गया |
इस ट्रेनिंग सैशन का उद्देश्य आर्मी तथा रेलवे के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना है | कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अखिल शुक्ल जी के मार्गदर्शन में मूवमेंट निरीक्षक श्री एल. फ्रांसिस द्वारा किया गया |
