जिलाधिकारी ने मासिक विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए दिखाएं कड़े तेवर
** संतोषजनक प्रगति ना होने पर डीएलसी को किया बैठक से बाहर, अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यक्तिगत रूचि लेना सुनिश्चित करें
** 15,000 से कम गोल्डन कार्ड बनाए जाने पर संबंधित की रोकी जाएगी वेतन तथा नवीनीकरण पर भी लगेगी रोक
** यूपी सिडको द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण करने की तिथि स्वयं बढ़ाते हुए जिला प्रशासन को किया गुमराह, डीएम ने शासन को पत्र लिखने के दिए निर्देश
** गर्मी के दृष्टिगत 15 अप्रैल तक जनपद के सभी तालाबों को नहर के माध्यम से भरे जाने के निर्देश
** शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण की हुई समीक्षा, लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश
** सीवीओ को चेतावनी, गर्मी में गौशालाओं में गोवंश के हताहत होने पर होगी कार्यवाही, शेड और जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
** जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए
** शासन की प्राथमिकता वाली विकास योजनाओं में प्रगति लाए जाने के साथ ही उपलब्ध धनराशि को जल्द व्यय करने के निर्देश
** सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मूल कर्तव्य व मूल दायित्वो का सही ढंग से निर्वहन करना सुनिश्चित करें
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण से संबंधित प्रगति पुस्तिका (37 बिंदुओं पर) विकास कार्यक्रमों से समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर कड़े तेवर दिखाए,उन्होंने शासन की प्राथमिकता वाले 37 प्रारूपों व 71 बिंदुओं की विकास कार्यक्रमवार, बिंदुवार, मदवार समीक्षा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है, विभाग अपनी वित्तीय संबंधित फाइलों को तत्काल प्रस्तुत करें ताकि लंबित भुगतान किया जा सके। उन्होंने कहा कि समीक्षा का उद्देश्य है कि कार्य हो मात्र रेटिंग सुधारने की कवायद ना हो उन्होंने कहा कार्य होगा तो स्वयं ही प्रदेश में रैंकिंग में सुधार होगा। शासन की मंशानुरूप विकासपरक कार्यक्रमों, जनकल्याणकारी योजनाओं, लाभार्थीपरक कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता से पूरा किया जाए,सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने विभागों से जुड़े कार्यों में पैनापन लाने के लिए अभिनव प्रयोग करने की कोशिश करें।शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर कार्य जो अभिनव प्रयोग के रूप में मिलें, उन्हें योजनाओं में शामिल किया जाए।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त अंत्योदय कार्ड धारकों एवं श्रम विभाग में पंजीकृत समस्त श्रमिकों का शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान संतोषजनक प्रगति ना होने पर उन्होंने उप श्रम आयुक्त फटकारते हुए बैठक से बाहर जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जनपद के समस्त कोटेदार अपने क्षेत्र के अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड बनवाये जाने में मदद करें ताकि शत-प्रतिशत अंत्योदय कार्ड धारकों का कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जनपद में अभियान चलाकर जल्द ही शत-प्रतिशत अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाए और ग्राम पंचायत स्तर पर सूची को डिस्प्ले किए जाने के भी निर्देश दिए ताकि छूटे हुए लोगों को जल्दी ही योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जा सके।
गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए की प्रति माह 15000 से कम गोल्डन कार्ड बनाए जाते हैं तो संबंधित का वेतन रोके जाने के साथ ही उनके नवीनीकरण को भी रोकते हुए उन्हें हटाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
विकास भवन में आयोजित विकास कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण संबंधित बैठक में
जिलाधिकारी ने सीवीओ को फटकार लगाते हुए पशु टीकाकरण की प्रगति बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गोआश्रय स्थल में संरक्षित गोवंश के स्वास्थ्य का ख्याल रखने और वहां भूसा/पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि गर्मी में गोवंश हताहत होते हैं तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने गो आश्रय स्थल में शेड बनाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों से संपर्क करते हुए भूसा खरीदने की कार्यवाही अभी से प्रारंभ करें ताकि गौशालाओं में भूसी की कमी ना हो।
जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने सहकारी देय एवं एनपीए से वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बड़े बकायादारों को चिन्हित करते हुए नोटिस दिए जाने के अतिरिक्त कुर्की की कार्यवाही भी किया जाना सुनिश्चित करें ताकि वसूली की जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विद्यालयों के निरीक्षण की समीक्षा करते हुए विभिन्नअधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण ना करने पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि तत्काल विद्यालयों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा शैक्षिक स्तर में सुधार लाए जाने के लिए शिक्षक विद्यालयों में शिक्षण कार्य में रुचि लें ताकि शैक्षिक स्तर में सुधार हो।
विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने गर्मी को देखते हुए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को अभी से सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल तक जनपद के सभी तालाबों को नहरों के माध्यम से भरे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल की समस्या ना हो उसके लिए अभी से हैंडपंप जो रिबोर योग्य है या मरम्मत योग्य हैं उन्हें तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम, जल संस्थान, नगरपालिका, पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग सभी को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिए ताकि आने वाली समस्या से तत्काल निपटा जा सके।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बैठक में उपस्थित समस्त कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद का चहुंमुखी विकास शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, शासन के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि धनराशि उपलब्ध होने के बाद कार्य बाधित न हो, कार्य को गति के साथ बढ़ाते हुए उपलब्ध धनराशि को व्यय करें। जिलाधिकारी ने बैठक में यूपी सीट को द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण करने की तिथि को स्वयं बढ़ाते हुए जिला प्रशासन को गुमराह किया, उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए शासन को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्धारित समय अवधि में ही निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) सोलर पंप योजना, स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण विभाग, कन्या सुमंगला योजना प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की बिंदु बार समीक्षा की और प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, डॉ. एनके जैन सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
