आज दिनांक 07.03.2024 को पूर्वान्ह 10:00 बजे बिमल कुामर दुबे, आयुक्त, झॉसी मण्डल, झॉसी द्वारा झॉसी विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय आलोक यादव, उपाध्यक्ष, श्रीमती उपमा पाण्डेय, सचिव, श्री जितेन्द्र सिंह सहरवार, नगर नियोजक एवं समस्त अवर अभियन्ता तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
उपाध्यक्ष, झां.वि.प्रा. द्वारा अवगत कराया गया कि 12 अवर अभियन्ताओं के सृजित पदो के सापेक्ष मात्र 04 अवर अभियन्ता ही कार्यरत है तथा लिपिक संवर्ग में भी पद रिक्त है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति के सम्बन्ध में उपाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि इस योजना के अन्तर्गत ग्राम करारी में 756 ई.डब्लयू.एस. आवासों के निर्माण/विकास कार्य प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है।
उपाध्यक्ष, झां.वि.प्रा. द्वारा अवगत कराया गया कि महायोजना-2031 (प्रारूप) में प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई समिति द्वारा की गयी है। झाँसी महायोजना-2031 (प्रारूप) का अनुमोदन प्राधिकरण बोर्ड द्वारा किया जा चुका है। यह भी अवगत कराना है कि झाँसी विकास प्राधिकरण द्वारा महायोजना-2031 (प्रारूप) अनुमोदन हेतु उ०प्र० शासन को माह जून, 2023 में एवं महायोजना-2031 संशोधित (प्रारूप) दिनांक 27.01.2024 में उ०प्र० शासन को अनुमोदनार्थ प्रेषित किया जा चुका है। अन्य पटल के कार्यों की समीक्षा की गई, जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि प्राधिकरण के समस्त कार्यों की गाइड लाइन Standard Operation Procedure (SOP) तैयार कर सक्षम स्तर से अनुमोदित करा लिया जाय। समस्त निर्माण/कार्यों को तीव्रता एवं गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराया जाये। प्राधिकरण की समस्त अनिस्तारित सम्पत्तियों का तत्परतापूर्वक निस्तारण कराया जाय।
मा० मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण / नये शहर प्रोत्साहन योजना एवं ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अन्तर्गत ग्राम करारी, रुंद करारी में आपसी समझौते के आधार पर भूमि क्रय किये जाने सम्बन्धी कार्य की जानकारी प्राप्त की गई तथा निर्देशित किया गया कि इस कार्य को समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करा लिया जाय। यह भी निर्देशित किया गया कि सभी कार्मिक पूर्ण दक्षता एवं मनोयोग से कार्य करें ताकि जन सामान्य को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
———————


