• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

309उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० द्वारा जनपद में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन

ByNeeraj sahu

Sep 30, 2024

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० द्वारा जनपद में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन व अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों हेतु औद्यानिक विकास (राज्य सेक्टर) योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 अन्तर्गत आज दिनांक 30.09. 2024 को आयोजित सब्जी बीज वितरण मेले का आयोजन अधीक्षक राजकीय उद्यान नारायन बाग झॉसी परिषर में किया गया, जिसमें शासन द्वारा नामित विभिन्न इम्पैनल्ड फर्म/ कम्पनी / संस्थाओं की उपस्थिति में उद्यान विभाग की अधिकारिक पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों को निशुल्क सब्जी बीज के वितरिण की कार्यवाही सम्पन्न की गई।
बीज वितरण कार्यक्रम में डा० प्रशान्त सिंह, अधीक्षक राजकीय उद्यान द्वारा कृषकों को जनपद में सब्जी की खेती के बढ़ावा देने एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई, इस कार्यक्रम बृजेन्द्र कुमार वर्मा व०उ०नि०, पुष्पेन्द्र सिंह राठौर योजना प्रभारी, दिलीप कुमार यादव, स०उ०नि० व हरिशंकर कुशवाहा व०सहा० उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in