• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सर्वसाधारण को अवगत कराया जाता है कि अत्यधिक वर्षा के कारण जौरा अलापुर

ByNeeraj sahu

Sep 18, 2024

(1)
– कैलारस के मध्य रेलवे ट्रैक और ओ एच ई क्षतिग्रस्त हो गयी है अतः संरक्षा को ध्यान में रखते हुए जौरा अलापुर से कैलारस तक आमान परिर्वतन उपरांत नव विस्तारीकृत ट्रैक पर दिनांक 19.09.24 से संचालित होने वाली मेमू ट्रेन के तीनों रैक का संचालन अग्रिम सूचना तक स्थगित किया गया है।यह ट्रेन ग्वालियर – जौरा अलापुर के बीच चलती रहेगी।
अब मेमू ट्रेनों का जोरा अलापुर से कैलारस के मध्य संचालन एवम् आयोजित होने वाला कार्यक्रम की सूचना उपरोक्त खण्ड के फिटनेस के पश्चात जारी की जाएगी।

(2)
झाँसी मंडल में सफाईमित्रों एवम् रेलकर्मियों के लिए “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अंतर्गत “सफाईमित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन
आज दिनांक: 18.09.2024 को झाँसी मंडल में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाडे के अंतर्गत मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर “सफाईमित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन किया गया | इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों में कार्यरत सभी सफाईमित्रों एवम् हाउस कीपिंग सहायकों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया गया | झाँसी मण्डल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों पर बड़ी संख्या में हाउस कीपिंग सहायक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं जिससे रेल परिसर में यात्रियों को स्वच्छ व साफ़-सुथरा वातावरण मिल रहा है | अतः उनकी स्वास्थ्य की देखभाल के लिए “सफाईमित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन, ग्वालियर, ललितपुर, बाँदा, जूही, महोबा, टीकमगढ़, टेहरका तथा उरई सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर किया गया, जिसमें निशुल्क चिकित्सीय जांच की गयी I उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ० राजेश, डॉ० हिमांशु, डॉ० राहुल उपध्याय, डॉ० ऋचा मिश्र द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर आयोजित शिविरों में 292 सफाईमित्रो / रेलकर्मियों के स्वास्थ्य की सघन चिकित्सकीय जांच की गयी एवं उन्हें स्वास्थ को बेहतर रखने हेतु स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गयी। इसके अतिरिक्त हाउस कीपिंग सहायकों को ग्लव्स, मास्क एवं गमबूट्स इत्यादि सामाग्री उपलब्ध करायी गयी |

(3)
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से हडपसर के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाडी संख्या 01924/01923 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – हडपसर त्यौहार विशेष सुपरफास्ट गाडी का सञ्चालन किया जा रहा है I जिसकी समय-सारणी सहित अन्य विवरण निम्नानुसार है :

· गाडी सं 01924 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से दिनांक : 05.10.24 से 31.11.24 तक प्रत्येक शनिवार संचालित होकर कुल 09 फेरे लेगी I

· गाडी सं 01923 हडपसर से दिनांक : 06.10.24 से 01.12.24 तक प्रत्येक रविवार संचालित होकर कुल 09 फेरे लेगी I

· कोच संरचना : 01 प्रथम AC, 05 तृतीय AC, 05 स्लीपर, 04 सामान्य तथा 02 SLR/D सहित कुल 17 कोच

-: समय व ठहराव :-

01924

वी. ल. झाँसी – हडपसर

 

स्टेशन

01923

हडपसर – वी. ल. झाँसी

आगमन

प्रस्थान

आगमन

प्रस्थान

—-

19:40

वी. ल. झाँसी

15:00

—-

22:20

22:22

बीना

12:28

12:30

00:00

00:05

भोपाल

10:40

10:45

01:50

02:00

इटारसी

08:50

09:00

06:05

06:10

भुसावल

03:35

03:40

09:05

09:10

मनमाड

01:20

01:25

10:10

10:12

कोपरगाँव

23:55

23:57

12:30

12:33

अहमदनगर

21:47

21:50

15:18

15:20

दौंड कोर्ड लाइन

20:38

20:40

16:30

—-

हडपसर

—-

19:10

 

Jhansidarshan.in

You missed