बारिश से उफनाया मलंगा नाला, आस पास के इलाकों में भरा पानी ,राहत कार्य शुरू
गोखलेनगर, मालवीयनगर और गांधीनगर मे भरा पानी माधौगढ़ विधायक, पालिकाध्यक्ष ने ट्रैक्टर पर सवार होकर लिया जायजा,
कोंच जालौन:- लगातार हो रही बारिश और ऊपर से भारी मात्रा में छोड़े गए पानी से मलंगा नाला उफना गया है। इससे तटवर्ती इलाकों में पानी भर गया है, लोग घरों में फंसे हैं। मंगलवार की रात भर बारिश होने से स्थिति और भी बिगड़ गई है।
प्रशासन से मिली जानकारी में बताया गया है कि मोहल्ला गोखले नगर, मालवीय नगर और गांधीनगर इलाके प्रभावित हैं जहां फिलहाल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मलंगा नाला अपनी सीमाएं तोड़ कर सड़कों पर चल रहा है और इसका पानी आसपास के सैकड़ों कच्चे पक्के घरों में भी घुस गया है जिससे स्थिति बुरी तरह बिगड़ गई है। लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए हैं। घरों में बंधे मवेशियों का भी बुरा हाल है, लोगों को अपने मवेशियों को सुरक्षित करने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए लोगों में इस बात को लेकर दहशत है कि अगर एक-दो दिन इसी प्रकार से बारिश होती रही तो फिर क्या स्थिति बनेगी। नीचे में स्थित मुंसिफ कोर्ट परिसर में चारों ओर पानी भर गया है जिससे बुधवार को कोर्ट पहुंचे न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और वादकारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। पंपिंग सेट के सहारे कोर्ट परिसर का पानी खाली कराया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर भी पानी से पूरी तरह से भरा हुआ है। यहां घुटनों तक पानी भरा है जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है।