• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

25% प्रतिशत फसल क्षति का मुआवजा किसानों को तात्कालिक बीमा कंपनी द्वारा दिए जाने के निर्देश

ByNeeraj sahu

Sep 18, 2024

आकाशीय आपदा में जिला प्रशासन है, अन्नदाताओं के साथ : जिलाधिकारी

** 25% प्रतिशत फसल क्षति का मुआवजा किसानों को तात्कालिक बीमा कंपनी द्वारा दिए जाने के निर्देश

** अतिवृष्टि से जनपद में दलहन तिलहन क्षति का प्लॉट टू प्लाॅट सर्वे का कार्य प्रगति पर, पशुहानि एवं मकान क्षति का भी मुआवजा आपदा से होगा वितरित

** पशुओं के नियमित टीकाकरण एवं लम्पी रोग की रोकथाम हेतु चल रहे टीकाकरण का होगा रैण्डमली सत्यापन

** टेल से प्रारंभ होगी सिल्ट सफाई अधिकारियों को दिए कार्य योजना बनाए जाने के निर्देश

** कीटनाशक दवा एवं उर्वरक विक्रेताओं का अधिकारियों द्वारा होगा सत्यापन, ओवर रेटिंग पर लाइसेंस होगा निरस्त एफआईआर भी होगी दर्ज

** बुन्देलखण्ड पैकेज के तहत अपूर्ण कुओं का कार्य होगा पूर्ण,शासन से प्राप्त हुई धनराशि

** विभागीय अधिकारी किसानों से सामंजस्य स्थापित करते हुए योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित

** किसान दिवस की बैठक मात्र औपचारिकता नहीं, किसानों की समस्याओं का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें

झांसी : विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से कहा कि इस भीषण परिस्थिति में जिला प्रशासन आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में अतिवृष्टि के कारण दलहन और तिलहन फसलों की क्षति का प्लॉट टू प्लाॅट सर्वे प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि मोंठ और गरौठा के एक-एक गाँव का सर्वे पहले किया जा रहा है ताकि बीमा कंपनी द्वारा फसल क्षति का 25% प्रतिशत आपदा राहत राशि दी जा सके जिससे रबी की फसल में किसानों को कोई समस्या न हो।
किसान दिवस के आयोजन पर उपस्थित किसानों के मध्य उन्होंने कहा कि किसान को खेती-किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना एवं उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारण किया जाए, इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती में लाभ कैसे प्राप्त हो और उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाया जा सके पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए।
किसान दिवस में किसानों के साथ संवाद स्थापित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पशु टीकाकरण का कार्य चल रहा है। उन्होंने लम्पी रोग की रोकथाम एवं पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए अभियान चलाकर किए जा रहे टीकाकरण का सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए और उपस्थित किसान प्रतिनिधियों को भी क्षेत्र में अन्य किसानों को पशुओं के टीकाकरण हेतु जागरूक करने का सुझाव दिया।
उन्होंने किसान प्रतिनिधि एवं अन्य किसानों को बताया कि जनपद में नहरों की सिल्ट सफाई टेल से प्रारम्भ होगी, इसके अतिरिक्त सिल्ट सफाई कार्य शुरू होने से पहले फ़ोटोग्राफ़ के साथ सत्यापन होगा फिर कार्य पूर्ण होने के बाद सत्यापन के साथ फ़ोटोग्राफ़ उपलब्ध कराने पर ही कार्य का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिल्ट सफाई कार्य का सत्यापन विभिन्न अधिकारियों द्वारा तथा ड्रोन के माध्यम से भी किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
किसान दिवस पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में रबी की फसल के लिए उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उर्वरक की बिक्री हेतु अधिकारियों को नामित किया गया है। जो बिक्री का लगातार सत्यापन करेंगे और गड़बड़ी होने पर सख्त कार्यवाही करेंगे, इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया की ओवर रेटिंग पर संबंधित दुकान का लाइसेंस निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में लघु सिंचाई के सहायक अभियंता महेश बाघानी ने किसानों को सोलर पम्प की जानकारी देते हुए, सोलर पम्प हेतु आवेदन एवं लगाए जाने की प्रक्रिया के तथा सब्सिडी की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में बुन्देलखण्ड पैकेज के अंतर्गत अंतर्गत अधूरे कुओं। को पूर्ण करने के लिए शासन स्तर से धनराशि प्राप्त हो गई है। अंत है अधूरे कुओं को पूर्ण करनी की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी।
बैठक में किसान नेता कमलेश लम्बदार में ने कलस्टर योजना अंतर्गत बीज विलम्ब से न दिए जाने एवं डीएपी खाद सितंबर माह उपलब्ध कराए जाने सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्राम हाटी में गौशाला बनकर तैयार है परंतु ग्राम प्रधान द्वारा गोवंश को संरक्षित नहीं किया जा रहा है जिससे छुट्टा गौवंश के कारण समस्या बनी हुई है।
बैठक में किसान प्रतिनिधि महेन्द्र शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली मीटर चेकिंग के लिए एजेंसी द्वारा नियमित जाँच न होने से उपभोक्ताओं को समय से बिल नहीं मिल पा रहा और कई महीनों का एक साथ बिल आ जाने से उन्हें बिजली बिल जमा करने में समस्या हो रही है।अतः एजेंसी द्वारा समय पर बिल उपलब्ध कराए जाने का सुझाव दिया।
उत्तम कुमार सिंह ग्राम जारपुरा तहसील मोंठ ने बताया कि माह अप्रैल, मई 2024 में मटर की फसल का नुकसान दिखाया गया था और मोंठ तहसील में दर्जनों ग्रामों में पैसा लाभार्थियों को बांटा गया परंतु कृषक से लेखपाल द्वारा आधा पैसा ले लिया गया, उन्होंने जांच कराए जाने की मांग की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरूण कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक एम पी सिंह, ज़िला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा, विषय वस्तु विशेषज्ञ दीपक कुशवाहा, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, लल्ला सिंह सहित विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी तथा किसान गण उपस्थित रहें।
————–

Jhansidarshan.in

You missed