• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*समाजसेवी राहुल तिवारी कैलिया बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आए आगे*

ByNeeraj sahu

Sep 15, 2024

*समाजसेवी राहुल तिवारी कैलिया बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आए आगे*

*बेसहारों के सहारा बने युवा राहुल तिवारी*

*हिंदू हो या मुस्लिम किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाएगा: राहुल*

*इस विपदा की घड़ी में आपके साथ हूं*

जालौन : जनपद जालौन के कोंच तहसील के नदीगाँव ब्लॉक के ग्राम सलैया,मऊ,महेशपुरा एवं नदीगाँव नगर पंचायत में आयी भयंकर बाढ़ से सारा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और इस दुख की घड़ी में आयी बाढ़ से प्रभावित पीड़ितों को युवा समाजसेवी राहुल तिवारी कैलिया ने बाढ़ पीड़ितो के घर घर जाकर भोजन व्यवस्था उपलब्ध करायी एवं हर संभव मदद करने के शासन प्रशासन के द्वारा भी जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी हर संभव मदद कराने की कोशिश करूंगा। सबसे ज्यादा प्रभावित मऊ गाँव रहा जिसमें लोगों के पास फसल से लेकर जानवरों का भूसा, अनाज ,घर गृहस्थी सब कुछ नष्ट हो गया। अधिकांश घर धराशायी हो गए एवं क्षेत्र में हुयी अत्याधिक बरसात से पहूज नदी के किनारे बसे सभी गावों में अधिकाँश कच्चे घर ढह गए हैं एवं सभी की फसलें नष्ट हो गई,उन्होंने बाढ़ पीड़ितो को शासन और प्रशासन स्तर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

*रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन*…🖊️📹

Jhansidarshan.in

You missed