झाँसी। गाजियाबाद में 47वीं वाहिनी पीएसी कमांडर सुधा सिंह झाँसी की नयी एसएसपी नियुक्त की गईं हैं। 2011 बैच की आईपीएस सुधा मूलत उप्र के आजमगढ़ की निवासी हैं। वर्तमान में तैनात झाँसी एसएसपी को शाहजहांपुर इसी पद पर भेजा गया है। वे पूर्व में महोबा, प्रयागराज, सोनभद्र आदि जिलों में विभिन्न पदों पर रह चुकी हैं। उन्होंने झाँसी जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने का संकल्प व्यक्त किया है उन्होंने कहा है कि झांसी जिले में बढ़ते हुए क्राइम को खत्म करना है उसके लिए शासन की मंशानुसार हर संभव प्रयास किया जाएगा ।