पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हेतु पात्र बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा का लाभ प्रदान की योजना
झांसी: उप श्रम आयुक्त किरन मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया है कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हेतु पात्र बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा का लाभ प्रदान करने तथा उनका समग्र विकास करके समाज की मुख्यधारा में सहजता से एकीकृत करने के उद्देश्य से उनके बौद्धिक व शारीरिक विकास के दृष्टिगत 1000 बच्चों की आवासीय क्षमता के अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना झॉसी मण्डल के जनपद ललितपुर में ग्राम-धौर्रा में की गयी है, जिसमें कक्षा-06 से कक्षा-12 तक के बच्चों को निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। साथ ही शिक्षा को आकर्षक और प्रासंगिक बनाने के लिये प्रोद्यौगिकी और अनुभवात्मक शिक्षण के माध्यम से बच्चों में समस्या समाधान, रचनात्मक तथा सहयोग को बढावा दिया जाता है।
समस्त मण्डलों में स्थापित अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ मा० मुख्यमंत्री जी के करकमलों से दिनांक-12.09.2024 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से किया जाना सुनिश्चित हुआ है, जिसके क्रम में झॉसी मण्डल के जनपद-ललितपुर में ग्राम-धौर्रा में भी शैक्षणिक सत्र 2024-25 का प्रारम्भ दिनांक 12.09.2024 से किया जा रहा है।
————–