• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*शांति के साथ निकालें जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस, आपत्तिजनक कुछ न हो :-अर्चना सिंह*

ByNeeraj sahu

Sep 10, 2024

शांति के साथ निकालें जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस, आपत्तिजनक कुछ न हो :-अर्चना सिंह

जालौन कोंच में आगामी 16 सितंबर को निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर कोंच कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें आयोजन समिति के लोगों को खासतौर पर बुलाया गया था। सीओ कोंच अर्चना सिंह ने कहा, जुलूस परंपरागत रूप से शांति के साथ निकालें और यह ध्यान रखें कि इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक न हो।
सीओ ने जुलूस आयोजन समिति तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के लोगों से कहा, जो डीजे जुलूस में शामिल हों उन्हें ताकीद करके रखें कि निर्धारित फ्रीक्वेंसी से ज्यादा न बजाएं, अनुशासित रहें और अगर कहीं कोई दिक्कत है तो प्रशासन और पुलिस के साथ साझा करें। जुलूस-ए-मोहम्मदी के सदर बनाए गए काजी बशीरउद्दीन ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाला जाएगा, पुलिस और प्रशासन के साथ पूरा समन्वय बनाकर काम किया जाएगा। उन्होंने बताया, 16 सितंबर को दोपहर 2 बजे से जीनतुल इस्लाम मस्जिद से जुलूस शुरू होगा और निर्धारित रूट पर चलकर रात 8 बजे तक समापन हो जाएगा। जुलूस में लगभग पांच से छह हजार की भीड़ रहने का अनुमान है। इस दौरान कोंच कोतवाल अरुण कुमार राय ने कहा, डीजे वालों की बैठक अलग से बुलाई जाएगी जिन्हें बता दिया जाएगा कि निर्धारित फ्रीक्वेंसी की आवाज रहेगी, डीजे के ऊपर कोई भी युवक नहीं बैठेगा और गोले व आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र कुमार, एसएसआई अभिलाष मिश्रा, खेड़ा चौकी इंचार्ज शशांक वाजपेयी, जुलूस-ए-सदर काजी बशीरुद्दीन, मोहम्मद अहमद, संदीप दुवे, हाजी सेठ नासिर मंसूरी, अताउल्ला खां गौरी, मोहम्मद जाहिद, फईम, कडू मामा, सभासद शमसुद्दीम मंसूरी, शकील मकरानी, अशफाक गौरी, मुमताज अहमद, सैफउल्ला खां आदि लोग मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन …🖊️📹

Jhansidarshan.in

You missed