मोंठ थाने में तैनात महिला सिपाही के पति ने विगत रात ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
नोएडा के मेट्रो में तैनात पीएसी के जवान ने विगत रात मोंठ थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिली है कि मोंठ थाना में तैनात महिला कांस्टेबल का पति जिला मैनपुरी के किसनी निवासी अविनेंद्र ने झांसी कानपुर रेल लाइन पर पिछली रात ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। बताया कि महिला कांस्टेबल अभी कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी से अपने पति के साथ ही यहां आई थी। देर रात पति पत्नी में कुछ कहा सुनी के चलते अविनेन्द्र ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक पीएसी का जवान है और वह नोएडा में मेट्रो में तैनात था।