• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गरौठा में भारत बंद का असर हुआ बेअसर खुला रहा प्रतिदिन की भांति बाजार-=-रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

ByNeeraj sahu

Aug 24, 2024

गरौठा में भारत बंद का असर हुआ बेअसर खुला रहा प्रतिदिन की भांति बाजार

गरौठा झॉसी।। कस्बा गरौठा में भीम आर्मी, आजाद पार्टी सहित अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के आरक्षण विशेष आरक्षण देने के सरकार के बिल का विरोध शुरू से ही हो रहा था जिसके चलते 21 अगस्त को भीम आर्मी, आजाद पार्टी सहित अन्य दलित संगठनों ने भारत बंद का आवाह्न किया था हालांकि प्रदेश के बड़े शहरों में भारत बंद का ज्यादा असर देखने को मिला लेकिन कस्बे में भारत बंद पूरी तरह बेअसर रहा हमेशा की तरह बाजार की दुकानें खुली रही और लोगों की आवाजाही बनी रही बताते चलें कि कस्बा गरौठा में भारत बंद का असर बेअसर रहा है हालांकि स्थानीय संगठनों व भीम आर्मी, आजाद पार्टी के प्रयास से कुछ लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर आरक्षण का विरोध जताया एवं भारत बंद के आवाह्न का सहयोग किया लेकिन इस बार भारत बंद का असर पूरी तरह बेअसर साबित हुआ भीम आर्मी, आजाद पार्टी सहित अन्य दलित संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया था लेकिन कस्बे में इस बंदी का कोई असर नहीं हुआ कस्बे का बाजार प्रतिदिन की भॉति पूरी तरह खुला रहा।

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

Jhansidarshan.in