• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*आमने सामने बुरी तरह भिड़ीं दो बाइकें, महिला सहित तीन गंभीर रूप से घायल*

ByNeeraj sahu

Aug 19, 2024

*आमने सामने बुरी तरह भिड़ीं दो बाइकें, महिला सहित तीन गंभीर रूप से घायल*

_*महिला पति के साथ अपने मामा के यहां रक्षाबंधन पर जा रही थी, दोनों बाइक चालक झांसी रेफर*_

जालौन :० कोंच-महेशपुरा रोड पर दो तेज रफ्तार बाइकें आमने सामने टकरा गईं, जिसमें महिला सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची कोंच कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को कोंच सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बाइक चालकों को झांसी रेफर किया गया है। बताया गया कि महिला अपने पति के साथ अनरए का सावन करने मामा के यहां जा रही थी। महेशपुरा मार्ग पर गिरवर नगर के पास मेवालाल जाटव स्कूल के सामने तेज रफ्तार दो बाइकें आमने सामने टकरा गईं। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुदइया निवासी रामशरण अपनी पत्नी रानी देवी को लेकर बाइक से गोरन जा रहा था, तभी आशीष पांडे पुत्र भवानी शंकर निवासी ग्राम रूपपुरा थाना नदीगांव अपने गांव जा रहा था। तभी दोनों की बाइकों में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में महिला सहित तीनों बुरी तरह घायल हो गए। सड़क पर खून ही खून बिखरा पड़ा था और दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए थे। आस पास के लोगों ने उन घायलों को उठाकर सड़क के किनारे लिटाया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाल अरुण कुमार राय, खेड़ा चौकी इंचार्ज शशांक वाजपेयी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से घायलों को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने आशीष व रामशरण की हालत गंभीर बताते हुए दोनों को झांसी रेफर कर दिया। बताया गया कि रानी देवी अपने पति के साथ मामा के यहां ग्राम गोरन अनरए का सावन करने जा रही थी।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन

Jhansidarshan.in