*प्रेशर हॉर्न और यातायात नियम उलंघन में किए गए चालान*
जालौन :० यातायात और कोंच कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर चार पहिया वाहनों के शीशों पर चढ़ीं काली फिल्म हटवाई और यातायात नियमों के उल्लंघन में बस का चालान कर दिया। कोंच कोतवाल अरुण कुमार राय की अगुवाई में कोतवाली पुलिस व ट्रेफिक पुलिस ने कस्बे के चौराहों पर काली फिल्म व यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। बस में लगे प्रेशर हॉर्न और नियम विरुद्ध तरीके से परिचालन पर बस का चालान किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोंच अरुण कुमार राय, मंडी चौकी प्रभारी नीतीश कुमार, खेड़ा चौकी प्रभारी शशांक बाजपेई, यातायात कोंच प्रभारी राम विशाल सिंह, कांस्टेबल राहुल चहर, आनंद तिवारी, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।