• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*भारी वर्षा के बाद नदी में ओवर फ्लॊ,बच्चे पहुँचे जान जोखिम मे डाल कर नहाने, प्रशासन मोन*

ByNeeraj sahu

Aug 19, 2024

 भारी वर्षा के बाद नदी में ओवर फ्लॊ,बच्चे पहुँचे जान जोखिम मे डाल कर नहाने, प्रशासन मोन

 

खबर जालौन से है जहां पिछले कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश से गर्मी से राहत जरूर लोगों को मिली है, लेकिन भारी वर्षा के चलते जालौन जिले भर की नदियां उफान पर आ गई है। वहीं जालौन के मुख्यालय उरई के रामकुंड की नदी का पानी ओवरफ्लो हो गया है, पुल पूर्ण रूप से डूब चुका है ,जहाँ अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में बच्चे लगातार झुंड बनाकर नहा रहे हैं, जो बच्चों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। हालांकि प्रशासन को इस पर गौर करना चाहिए और इन बच्चों के मां-बाप को लाकर बच्चों को वहा से हटना चाहिए।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर जालौन

Jhansidarshan.in