• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*उत्कृष्ट कार्यों के लिए एसडीएम, सीओ , तहसीलदार,कोतवाल, पालिकाध्यक्ष, पत्रकार सहित समाजसेवी हुए सम्मानित*

ByNeeraj sahu

Aug 17, 2024

*उत्कृष्ट कार्यों के लिए एसडीएम, सीओ , तहसीलदार,कोतवाल, पालिकाध्यक्ष, पत्रकार सहित समाजसेवी हुए सम्मानित*

*प्रभंजन ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान पर किया गया अधिकारियों, पत्रकारों ,समाजसेवियों को सम्मानित*

जालौन :० कोंच नगर के प्रमुख समाजसेवी उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष प्रभंजन गर्ग व उनके अनुज भ्राता मृगेंद्र अग्रवाल के तत्वाधान में हुए आयोजित कार्यक्रम में कोंच नगर व क्षेत्र के लिए चिंतित रहने वाले और अच्छे कार्यों के लिए जाने वाले कोंच नगर के प्रशासनिक अधिकारियों, नगर के सम्मानित पत्रकारों और पालिकाध्यक्ष को किया गया सम्मानित। प्रभंजन ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान पर हुए भव्य कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह , कोंच सीओ सिंघम लेडी अर्चना सिंह, तहसीलदार वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता,प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय को जहां सम्मानित किया गया, वहीं वरिष्ठ पत्रकार चौधरी बृजेश मयंक, वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम दास रिछारिया, वरिष्ठ पत्रकार असद अहमद, वरिष्ठ पत्रकार अफजाल खान, वरिष्ठ पत्रकार अंजनी श्रीवास्तव,पत्रकार हरिश्चन्द्र तिवारी, पत्रकार राजेंद्र यादव, पत्रकार असफाक खान,पत्रकार रविकांत द्विवेदी, पत्रकार राहुल राठौर, पत्रकार ऋषि झा, आदि पत्रकार साथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कोंच व क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक कोंच ने नगर के गणमान्य नागरिको एवम पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां की आप सभी का सहयोग हमारे काम करने के हौसले को बढ़ाता है। कोंच नगर के लोगों से हमे जो सहयोग, स्नेह हमें मिलता है वह हमारा संबल बन जाता है। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक प्रभंजन गर्ग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज आप लोगों को सम्मानित करते हुए मुझे बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है, कोंच नगर की प्रतिभाएं आपके समक्ष बैठी है। सभी कोंच नगर व क्षेत्रवासी आपके अच्छे कार्यों से बहुत खुश हो रहे है, वास्तव में आप कोंच नगर व क्षेत्र के हितों का बहुत ध्यान रख रहे हैं और पीड़ितों को तत्काल हर सम्भव न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वही अंत में कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को कार्यक्रम के आयोजक प्रभंजन गर्ग व उनकी सहयोगी टीम के द्वारा अंगवस्त्र, श्रीफल,स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर आपस में सभी को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी गई।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन

Jhansidarshan.in