• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*डीएम,एसपी की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद कोंच के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन*

ByNeeraj sahu

Aug 17, 2024

*डीएम,एसपी की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद कोंच के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन*

जालौन :० जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में आज नगर पालिका परिषद कोंच के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष राजस्व विभाग, नगर पालिका, पुलिस, विकास खण्ड, विद्युत, जिला पंचायत कार्यालय आदि विभाग की कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 09 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष शिकायतो के अतिशीघ्र ही निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाए साथ ही निस्तारण के सम्बंध में फीडबैक भी लिया जाए। उन्होंने तहसील में आए सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतते है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का वह स्वयं रेंडम जांच करेंगे, यदि शिकायतकर्ता संतुष्ट नही मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि शिकायतो का निस्तारण पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह, क्षेत्राधिकारी कोंच अर्चना सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, तहसीलदार कोंच वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नायब तहसीलदार जितेंद्र पटेल आदि सहित सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

 

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन

Jhansidarshan.in