*तेज रफ्तार डीसीएम ने बच्चों से भरी बस में मारी जोरदार टक्कर*
झांसी कानपुर न 27 हाईवे खिल्ली गांव के पास सुबह 7:00 बजे मयानंद गुरुकुल आश्रम की बस स्कूल आईआईटी स्कूल के बच्चे उठाते समय पीछे से आ रही डीसीएम तेज रफ्तार जिसने बच्चों वाली स्कूल की गाड़ी में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की बस घटना स्थल से काफी दूर तक आगे बढ़ गई बस में सवार स्कूल के बच्चों में मची चीख पुकार चीख पुकार सुनते ही ग्रामीण इकट्ठे हुए जिन्होंने आनन फानन में बस का शीशा तोड़कर बच्चों को सुरक्षित निकाला एक बच्चे को सर में लगी चोट जिसका नाम अमन यादव उसको नजदीक अस्पताल पूंछ ले जाया गया जहां पर उपचार किया जा रहा है। टक्कर मारने के बाद डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।क्षतिग्रस्त हुई बस का नंबर up/93bt/3065 है एवं डीसीएम का नंबर up/93/BT 8041 डीसीएम चालक की लापरवाही से ओवरटेक करते समय स्कूल गाड़ी से हुई दुर्घटना ।