चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसी राम पांडेय की सक्रियता से मिला डेढ़ लाख का फोन
आईफोन पाकर फोन धारक हुआ खुश मामला चिरगांव का है 23 जुलाई 2024 को किंग कर कुशवाहा का फोन कहीं पर गुम हो गया था बहुत ढूंढा गया जो की मिल नहीं रहा था और इसकी सूचना थाना पुलिस को दे दी गई थी आज चिरगांव पुलिस की मदद से फोन धारक को अपना फोन प्राप्त हो गया है और फोन मिल गया फोन धारक का चेहरा खिल उठा फोन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए कीमत का है।
क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
किंकर कुशवाहा निवासी स्कूल के पास 23 जुलाई 2024