*नगरपालिका के सभी पटलों पर बड़े पैमाने पर पेंडेंसी*
कोंच/जालौन :- नगर में सफाई और जलभराव की समस्या के दृष्टिगत जांच करने आए एडीएम जालौन संजय कुमार सिंह को बड़े पैमाने पर खामियां मिली और पालिका के सभी पटलों पर भी ऐसी ही स्थिति मिली जिसपर जल्द सुधार के निर्देश दिए |शुक्रवार को नगर पालिका कोंच में एडीएम संजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के सभी पटलों का कामकाज एवम लंबित प्रकरणों को देखा तो पाया की नगर पालिका में जन्म, मृत्यु पंजीकरण आवेदन में बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती जा रही है। वही भवनों के नामांतरण आवेदनों का समय से निस्तारण नहीं किया जा रहा है, जिसपर उन्होंने ईओ पवन किशोर मौर्य को सुधार करने के कड़े निर्देश दिए, वही नगर में जलभराव और सफाई व्यवस्था पर भी असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा की हर नगर पालिका का कर्तव्य है की वह नगर को साफ सुथरा रखे जिससे नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। इस दौरान एसडीएम कोंच ज्योति सिंह, तहसीलदार कोंच वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।