• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मनुष्यो के साथ सभी जीव चराचरो के लिए बरदान है बृक्ष : अनुपमा सिंह लोधी*

ByNeeraj sahu

Jul 17, 2024

मनुष्यो के साथ सभी जीव चराचरो के लिए बरदान है बृक्ष : अनुपमा सिंह लोधी

पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ के समीपस्त ग्राम सिकन्दरा में आज माता राजदुलारी इंटर कॉलेज में प्रधानचार्य विजय राजपूत की अध्यक्षता व अनुपमा सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में बृक्ष रोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा अपने विचारों को ब्यक्त करते हुए बताया कि पेड़ मनुष्य ही नही प्रकृति के समस्त जीव चराचर के लिए वरदान है जितनी आवश्यकता मनुष्य के जीवन मे बृक्षों में है उतनी ही आवश्यकत सभी जीवों के जीवन मे है बृक्ष हमे जीवन मे उपयोगी बस्तुये जिनमे खाना मकान यहाँ तक कि कपड़ा व कागज हमे इन्ही बृक्षों से प्राप्त होता वही जीवन में इससे भी उपयोगी प्राण वायु जो को हमे इन्ही वृक्षों से प्राप्त होती है वही कार्यक्र्म के अध्यक्ष विजय राजपूत ने बताया कि व्यक्ति अपने जीवन मे जैसे अमूल्य कार्य करता है वैसे ही कम से कम पांच बृक्ष अपने जीवन मे रोपित कर उनकी देखभाल करना चाहिए बिद्यालय परिसर के बाहर दो गुलमोहार के बृक्षों को रोपित किया गया इस दौरान चेतराम तिवारी, प्रधान अटरिया प्रह्लाद राजपूत, आनन्द देवरा, मुरारी, टिंकू राजपूत, लोकेन्द्र बाबा, कृष्ण गोपाल, सुनील यादव, कोमल लल्ला, नरेन्द्र राजपूत, रघुवीरसिंह आचार्य आदि मौजूद रहे।

Riport by dayashankar Sahu poonchh