• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी द्वारा मानिकपुर -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Jul 17, 2024


अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित चित्रकूटधाम कर्वी, बांदा, महोबा, हरपालपुर और ओरछा का किया अवलोकन

आज दिनांक 17.07.24 को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी द्वारा मानिकपुर से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेल खंड का निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक महोदय द्वारा मानिकपुर से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के मध्य “विंडो ट्रेलिंग’ माध्यम से निरीक्षण किया गया I इस दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले रेल पथ एवं उसके पास के सभी संस्थापनों , उपकरण जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म पर सफाई इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया । उन्होंने अन्य संरक्षा सम्बंधित कार्यों के साथ-साथ, राइडिंग गुणवत्ता विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएमएस (औसिलेशन मोनिटरिंग सिस्टम) विवरण, ओएचई की स्थि‍ति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, पटरी के आस पास स्क्रैप की स्थिति, साफ़-सफाई, वायरिंग या लूज़ इंस्टालेशन, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज के साथ-साथ उक्त खंड में चल रहे आधारभूत संरचना कार्य का पिछली खिड़की से जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण दक्षता एवं संरक्षा मानकों का पालन करते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने हेतू निर्देशित किया l
उपेंद्र चंद्र जोशी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास हेतु चयनित चित्रकूट धाम कर्वी , बांदा, महोबा, हरपालपुर और ओरछा स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया गया तथा प्रगतिशील कार्य की समीक्षा की गई। महाप्रबंधक महोदय ने स्टेशन का सघन निरीक्षण किया और चल रहे कार्यो और उपलब्ध यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया और उत्कृष्ट रखने के निर्देश दिए |
निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस सी जैन, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इंफ्रा विवेक मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे |
– 02
रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा नव दोहरीकृत रागौल-भरवा सुमेरपुर-यमुना साउथ बैंक (27.2 किमी) रेलखंड पर नवनिर्मित दूसरी लाइन कार्य का निरीक्षण
स्पीड ट्रायल के साथ हुई, नयी लाइन की गुणवत्ता की परख

आज दिनांक: 17.07.24 को अपने दो दिवसीय दौरे पर आये, रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना द्वारा दुसरे दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) विपिन कुमार तथा मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के साथ शेष बचे खंड का निरीक्षण पूर्ण किया, उन्होंने भरुआसुमेरपुर किलोमीटर संख्या 1354/3-4 से यमुना साउथ बैंक के मध्य रेलखंड पर नव दोहरिकृत रेल लाइन का संरक्षा परीक्षण किया |
रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना द्वारा सर्वप्रथम मंडल एवं निर्माण संगठन के अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली के माध्यम से भरुआसुमेरपुर किलोमीटर संख्या 1354/3-4 से यमुना साउथ बैंक तक मोटर ट्राली के माध्यम से सघन निरीक्षण किया गया I इसके पश्चात यमुना साउथ बैंक से रागौल के मध्य निरीक्षण यान के माध्यम से सभी संस्थापनों का सघन निरीक्षण किया गया I सभी संरक्षा मानकों से पूर्णतः संतिष्ट होने के उपरांत अप लाइन पर स्पीड ट्रायल किया गया I फिर रागौल से प्रारंभ होकर यमूना साउथ बैंक तक डाउन लाइन पर स्पीड टेस्ट किया गया I
निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता का गहनता से परीक्षण किया गया I इसके साथ विभिन्न उपकरणों जैसे OMS औसिलेशन मोनिटरिंग सिस्टम आदि के माध्यम से प्राप्त सांख्यिकी की जांच की गयी, जिससे ट्रैक कि गुणवत्ता (राइडिंग क्वालिटी) का सही आंकलन किया जा सके | इस दौरान खंड में पड़ने वाले मेजर / माइनर ब्रिज आदि का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गहन निरीक्षण करते हुए परख की गयी ।
रेल सुरक्षा आयुक्त से अनुमोदन प्राप्त होने पर यह नव निर्मित दूसरी लाइन ट्रेनों के सुगम सञ्चालन हेतु उपलब्ध होगी और इस रेलखंड से गुजरने वाली गाड़ियों को समयबद्धता एवं गति प्रदान करेगी I
निरीक्षण के दौरान मंडल से मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता (परिचालन) शिवम् श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (कर्षण) मयंक शांडिल्य सहित अन्य अधिकारीगण, पर्यवेक्षक व् कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
– 03
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्न गाड़ियों की कोच कंपोजिशन में स्थायी रूप से परिवर्तन किया जा रहा है:
1. गाड़ी संख्या 12176/75 ग्वालियर हावड़ा चंबल एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलने वाली गाड़ी में ग्वालियर से 20.07.24 और हावड़ा से दिनांक 21.07.24 से 20 कोचों के स्थान पर 22 कोच से संचालित होगी। इसमें एक साधारण श्रेणी और एक शयनयान श्रेणी का कोच लगेगा।
2. गाड़ी संख्या 11107/08 बुंदेलखंड एक्सप्रेस प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी में ग्वालियर से 20.07.24 और बनारस से दिनांक 21.07.24 से 20 कोचों के स्थान पर 22 कोच से संचालित होगी। इसमें एक एक शयनयान श्रेणी और एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान इकोनॉमी का कोच लगेगा।
3. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11123/24 ग्वालियर बरौनी मेल प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी में ग्वालियर से दिनांक 22.07.24 और बरौनी से दिनांक 23.07.24 से 21कोचों के स्थान पर 23 कोच से संचालित होगी। इसमें दो साधारण श्रेणी के कोच बढ़ेंगे।