• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पटेल नगर लारौनी में गौ शाला का हुआ भूमि पूजन*

ByNeeraj sahu

Jun 30, 2024

*पटेल नगर लारौनी में गौ शाला का हुआ भूमि पूजन*

झांसी : मऊ रानीपुर घाट लहचूरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पटेल नगर लारौनी में गौशाला निर्माण के लिए ग्राम के युवा वर्ग ने रविवार को भूमि पूजन किया। उक्त ग्राम सभा की 10 बीघा पशुचर भूमि पर इस गौशाला का निर्माण होना है। भूमि पूजन के पश्चात अपना दल एस के विधानसभा अधक्ष्य अमर सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व किसानों की आर्थिक स्थित को मजबूत करने में गौशालाओं का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है। इसीलिए इस गौशाला को रोजगारपरक बनाया जाएगा। टी ए कैलाश तिवारी ने आश्वासन दिया कि गौशाला के कार्य में प्रशासन की ओर से हर संभव मदद मिलेगी। इस अवसर पर ब्रजेंद्र बिड़ला, राम जी अध्यापक, मुकेश पटेल, पवन प्रताप सिंह, राहुल अध्यापक, राजू मिश्रा,रवि सेन, राम प्रकाश पांचाल, प्रदीप पाल अध्यापक, संजय मिश्रा, ठाकर दास बरार प्रधान, देवेंद्र रोजगार सेवक,दीपक बैरागी, सियाराम, देवेंद्र, नरेंद्र, सचेन्द्र आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in