जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम किशोार ,(पी0एम0ई0जी0पी0) योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 का लक्ष्य 35 इकाई, पूंजी निवेश मार्जिमनी
jhansi , जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम किशोार द्वारा अवगत कराया गया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्धारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी0एम0ई0जी0पी0) योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 का लक्ष्य 35 इकाई, पूंजी निवेश मार्जिमनी 100.03 रोजगार 385 का प्राप्त हुआ है। सरकार द्वारा नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायत एवं शहरी बेरोजगार नवयुवकों/नवयुवतियों को भी उद्योग की स्थापना हेतु अधिकतम 50 लाख रू0 तक उत्पादन इकाई हेतु तथा 20 लाख रू0 सेवा उद्योग के अन्र्तगत ऋण बैंकों द्वारा स्वीकृत/वितरित कराये जाने का प्राविधान किया गया है, जिसमें खादी ग्रामोद्योग आयोग (भारत सरकार) द्धारा ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य जाति के पुरूष वर्ग को प्रोजैक्ट लागत का 25 प्रतिशत तथा अन्य सभी आरक्षित वर्ग महिला, पिछड़ी जाति, अनु0जाति, अल्पसंख्यक, भू0पू0सैनिक एवं विकलांग को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान दिया जाता है। शहरी क्षेत्र में सामान्य जाति के पुरूष वर्ग को प्रोजैक्ट लागत का 15 प्रतिशत तथा अन्य सभी आरक्षित वर्ग महिला, पिछड़ी जाति, अनु0जाति, अल्पसंख्यक, भू0पू0सैनिक एवं विकलांग को 25 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान दिया जाता है। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के लाभार्थियो को प्रोजैक्ट कास्ट का 10 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत अंशदान स्वयं वहन करना होगा।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया है कि उक्त योजनान्र्तगत उद्योग स्थापित करने हेतु इच्छुक उद्यमी आनलाइन ¼kviconline.gov.in½ पर KVIB Agency पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु एवं जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, इलाईट सिनेमा के पीछे झांसी में सम्पर्क कर सकते है। आवेदन करने हेतु आवश्यक प्रपत्र निम्न हैं, आधार कार्ड, राशन कार्ड अथवा परिवार रजिस्टर की नकल, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्गो के लिए), पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, प्रधान/सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जनसंख्या/अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रोजैक्ट रिपोर्ट सी0ए0 द्वारा, तथा शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 0510-2441227 मोबाइल नं0 7408410797, 7355954509 पर सम्पर्क कर सकते है।