• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी  –ग्वालियर रेलखंड के मध्य समपार फाटक से सम्बंधित संरक्षा विषयों पर लोंगों को किया गया जागरूक

ByNeeraj sahu

Jun 27, 2024

झाँसी  –ग्वालियर रेलखंड के मध्य समपार फाटक से सम्बंधित संरक्षा विषयों पर लोंगों को किया गया जागरूक*

             आज दिनांक 24.06.2022 को झाँसी मण्डल में संरक्षा जागरूकता मोबाइल वीडियो वैन द्वारा झाँसी  –ग्वालियर रेलखंड खंड के समपार फाटक सहित ग्रामीण क्षेत्र में जन जागरुकता फैलायी गयी ।इस अभियान के दौरान रेल-सड़क उपयोगकर्ताओं को रेल यात्रा से सम्बंधित सावधानियों के बारे में आडियो विजुअल सिस्टम के द्वारा जागरूक किया गया | विडियो वैन के माध्यम से झाँसी –ग्वालियर के मध्य समपार फाटक संख्या 398/ई ,सिमारियां गाँव ,ग्वालियर स्टेशन डबरा स्टेशन ,दतिया स्टेशन पर मोबाइल विडियो वैन द्वारा आम जनता को जागरूक किता गया | इस दौरान संरक्षा सलाहकार द्वारा आम जनमानस के बीच पैम्फलेट पोस्टर और स्टीकर वितरित किये जा रहे है जिसमें रेल संरक्षा सम्बंधित विषय पर विस्तार पूर्वक समझाया गया है | इस दौरान झाँसी मंडल के संरक्षा सलाहकार श्री सुनील कुमार गुप्ता द्वारा उपरोक्त जागरूकता अभियान में अहम् भूमिका निभाई गयी |

यह संरक्षा जागरूकता वैन अपने 45 दिनों के अभियान के दौरान, सड़क उपयोगकर्ताओं को समपार सम्बन्धी सुरक्षा सावधानियों के बारे में शिक्षित करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के 3 मंडलों(झाँसी ,प्रयागराज ,आगरा ) में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों को कवर कर रही है । टीवी और ऑडियो विजुअल सिस्टम वाली यह मोबाइल वैन स्कूलों, लेवल क्रॉसिंगों , गांवों, पंचायतों, तहसीलों, आसपास के बाजारों आदि को कवर कर रही है । वैन में जागरूकता प्रसारण के लिए कई लघु फिल्में बनाई गई हैं जिनमें ‘लेवल क्रॉसिंगों को सावधानी से कैसे पास करें’ ‘ट्रैक पर मवेशियों को ना ले जाने’, ‘ट्रेन की छत और फुट बोर्ड पर यात्रा ना करें’, ‘यात्रा के दौरान कभी भी अजनबी से खाने-पीने की चीजें स्वीकार नहीं करना’, ‘ट्रेन में ज्वलनशील सामग्री नहीं ले जाना’ आदि जैसे विषयों को शामिल किया गया है।