• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ग्राम बडेरा में बीस विक्षिप्त में से दो को ऑपरेशन मुश्कान के अन्तर्गत परिजनों से मिलाया*

ByNeeraj sahu

Jun 23, 2024

ग्राम बडेरा में बीस विक्षिप्त में से दो को ऑपरेशन मुश्कान के अन्तर्गत परिजनों से मिलाया

पूँछ झाँसी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बडेरा में एक व्यक्ति की शिकायत के बाद सक्रिय हुआ श्रम विभाग द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व ग्राम में पहुँच कर लोगो के घरों में रह रहे विक्षिप्तों की तलाश जारी की जिसमे टीम को पहले दिन 19 एवं चिकित्सीय परीक्षण के दौरान 20 विक्षिप्त का चिकित्सीय परीक्षण किया गया था जिसके वाद सक्रिय हुए प्रशासन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक पूँछ जेपी पाल के द्वारा गठित टीम द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत दो विक्षिप्तों को उनके परिजनों से मिलवाया गया जिसमें ग्राम बडेरा के घनश्याम सिंह पुत्र बाबूलाल के यहाँ संरक्षण में रह रहा सुनील कुमार एवं ग्राम के करन सिंह पुत्र पर्वत सिंह के यहाँ संरक्षण में रह रहा दीपू जाटव से गठित टीम के द्वारा गहनता से पूँछतांछ की गई तो विक्षिप्त सुनील द्वारा अपना जनपद  लखनऊ एवं दीपू ने अपना जनपद आगरा बताया था वही मानसिक विक्षिप्त अपना स्थाई पता बताने में असमर्थ थे अलग अलग गठित टीमो के द्वारा आगरा व लखनऊ में मानसिक विक्षिप्तों के पते की जानकारी की गई तो सुनील का स्थाई पता मकान न0 547/352/136 ताल कटोरा रोड राजाजी पुरम लखनऊ एवं मानसिक विक्षिप्त दीपू का स्थाई पता नगला धनोली भगला नगला थाना मलपुरा जिला आगरा पाया गया गठित टीम के द्वारा तत्काल मानसिक विक्षिप्तों को उनके स्थाई पते पर ले जाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया दौनो से परिवार से मिलकर बहुत खुश हुए परिवारी जनों द्वारा बताया गया कि दौनो करीब 3 वर्ष से घर से निकल गए थे जिनकी हम लोगो के द्वारा काफी खोजने के प्रयास किये गए थे लेकिन आज आप लोगो की सहायता से हमको मिल गए है परिवारी जन पुलिस के कार्य से प्रसन्न रहे।

Riport by dayashankar Sahu poochh

Jhansidarshan.in