• Tue. Sep 17th, 2024

कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सभागार में होगी मंडलीय खरीफ उत्पादकता -2024 गोष्ठी

ByNeeraj sahu

Jun 19, 2024

** कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सभागार में होगी मंडलीय खरीफ उत्पादकता -2024 गोष्ठी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

** झांसी मण्डल सहित चित्रकूट धाम मण्डल एवं कानपुर मण्डल के अधिकारी व किसान भी होंगे शामिल

** खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव भी रहेंगे उपस्थित, देंगे विभागीय योजनाओं की जानकारी

** खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2024 में कृषक वैज्ञानिक संवाद के दौरान उन्नतशील कृषि कि देंगे जानकारी

संयुक्त कृषि निदेशक डॉक्टर एल बी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष सचिव, उ०प्र०शासन के निर्देशानुसार झॉसी, कानपुर एवं चित्रकूटधाम मण्डल की संयुक्त मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2024 कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी उ०प्र० शासन की अध्यक्षता में दिनांक 20-06-2024 प्रातः 10:30 बजे से पं० दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झॉसी में आयोजित की जा रही है।
संयुक्त कृषि निदेशक ने बताया कि खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2024 में कृषि उत्पादन आयुक्त,अपर मुख्य सचिव कृषि सहित विभिन्न विभागो के प्रमुख सचिव एवं विभागाध्यक्ष प्रतिभाग करेंगे और अपने विभागीय योजनाओं कि जानकारी देंगे तथा सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी तथा कृषि अधिकारी एवं कृषकगण भी खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में भाग ले रहे है।
संयुक्त कृषि निदेशक डॉक्टर एल बी यादव ने कृषकों से आव्हन किया कि गोष्ठी में प्रतिभाग करना सुनिश्चत ताकि नवीन जानकारियां एवं वैज्ञानिको द्वारा बताई जा रही नई-नई तकनीकों को खेती किसानी में आत्मसात कर खेती किसानी को और लाभदायक बनाया जा सके।
मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2024 में कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से नई तकनीकी व नए उपकरण संबंधित जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी।
संयुक्त कृषि निदेशक डॉएल बी यादव ने जनपद के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों को भी गोष्ठी में कवरेज हेतु सादर आमंत्रित किया।