• Sun. Sep 8th, 2024

*चार पहिया वाहन चालक की नंबर प्लेट दूसरा ट्रक चालक नंबर प्लेट लगाकर करवा रहा है चालान*

ByNeeraj sahu

Jun 19, 2024

चार पहिया वाहन चालक की नंबर प्लेट

दूसरा ट्रक चालक नंबर प्लेट लगाकर करवा रहा है चालान

ट्रक चालक नंबर प्लेट लगाकर दो बार करवा चुका है चालान

मंडल प्रभारी रिपोर्ट
अमित गुप्ता
पूंछ झांसी

पूछ/ झांसी चार पहिया वाहन की नंबर प्लेट लगाकर ट्रक चालक ने करवाया दो बार चालान चार पहिया वाहन चालक परेशान कई जगह कर चुका है शिकायत पर का अभी तक नहीं हुई उसकी समस्या का कोई समाधान आपको बताते चले की राम पुत्र भरतराम निवासी ग्राम बरोदा पो सेरसा थाना पूंछ जिला झांसी का रहने वाला है जिसकी गाड़ी संख्या up ,93,B,T 3194 जिसकी नंबर प्लेट फर्जी अज्ञात ट्रक लगी होने के कारण दो बार चालान ऑनलाइन हो चुका है जिससे श्री राम पुत्र भरत राम इसकी शिकायत आरटीओ ऑफिस झांसी में की शिकायत दर्ज न होने के कारण श्री राम पुत्र भरत राम कोर्ट पर मुकदमा दर्ज कराया चालान नंबर 1 44 200 का चालान किया गया उक्त द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि मेरी चार पहिया गाड़ी जिससे मैं अपने बच्चों का जीवन यापन दूध बेचकर करता हूं मेरी गाड़ी का नंबर प्लेट दो बार ट्रक चालक ने चालान करवाया अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ में कई जगह शिकायत कर चुका हूं पर अभी तक मेरा कोई भी समाधान नहीं हुआ है।

उक्त जानकारी हुई रहती है यह भी बताया है कि 2021 और 2022 में मेरा दो बार चालान हो चुका है श्री राम पुत्र भरतराम ट्रक चालक नंबर प्लेट मेरी नंबर प्लेट का गलत इस्तेमाल कर रहा है मैं बहुत गरीब व्यक्ति हूं मैं अपने बच्चों का भरण पोषण जैसे कर रहा हूं मैं जानता हूं जब इस मामले में मैं जानकारी लेनी चाहिए तो बताया गया है कि नंबर प्लेट चार पहिया छोटा वहां ट्रक चालक बड़ा वाहन है।

इनसाइड

चार पहिया वाहन और ट्रक चालक फर्जी तरीके से नेम प्लेट लगाकर कर रहा है मेरे नंबर का दुरुपयोग अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन द्वारा किस हद तक चार पहिया वाहन की नंबर प्लेट का गलत इस्तेमाल कर रहा है ट्रक चालक कब होगी कड़ी कार्रवाई। श्री राम पुत्र भरत राम जानकारी देती है बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा चालान करवाने से मैं काफी दिनों से परेशान चल रहा हूं इसकी शिकायत मैंने उच्च अधिकारियों से भी की है मैंने इसकी शिकायत सीएम हेल्प नंबर पर भी की है पर अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

You missed