• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शरबत व शीतल जल किया वितरित…

ByNeeraj sahu

Jun 18, 2024

शरबत व शीतल जल किया वितरित
झाँसी। ईद के मौके पर समाजसेवी संस्था और स्थानीय निवासियों ने भट्टागॉव में मीठा शरबत व शीतल जल बांटकर सेवाकार्य में जुटकर पुण्य कमाया। इससे राहगीरों ने भी शरबत पीकर भीषण गर्मी में राहत पाई। उम्मीद रोशनी के मीडिया प्रभारी अब्दुल निजाम खान और स्थानीय निवासियों के द्वारा भट्टागॉव के मैन रोड पर ईद के मौके पर शरबत वितरण व शीतल जल वितरित किया।

करीब पांच सौ राहगीरों ने शरबत ग्रहण करके गर्मी में राहत पाई। संस्था के अब्दुल निज़ाम ने कहा कि हम सबको मिलकर सभी त्योहार मानना चाहिए, उससे आपसी प्रेम व भाई चारा बना
रहता है। उन्होंने इस बार पड़ रही भीषण गर्मी में जल बचाव को लेकर अपील करते हुए कहा कि बिना वजह पानी की बर्बादी ना करें। नल खुला न छोड़े क्योंकि जल ही जीवन है इसे व्यर्थ न होने दे। बताते चले कि उम्मीद रोशनी की संस्था बिना किसी के मदद लिए अपने स्वयं के खर्चे से लोगो कि मदद, बच्चो की पड़ाई, उनका इलाज, आदि कार्यों में समाजसेवा के कार्य करती हैं. इस अवसर पर मो फारूक शेख,अब्दुल निज़ाम शादाब खान , समीर, शोएब खान रविकांत मौर्य ,अमित राय, जुबेर खान, बिलाल अली, फैजान उदय प्रसाद राजू अहिरवार लक्की आदि लोग मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in