*विद्युत विभाग के लाइनमैन का रिश्वत लेते ग्रामीणों ने बनाया वीडियो,वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल*
जालौन के कोंच में बिजली विभाग के लाइनमैन द्वारा अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वायरल वीडियो बताया जा रहा है तूमरा का जहां पर बिजली विभाग के लाइनमैन सुनील कुशवाहा कोंच द्वितीय पावर हाउस में रूरा नदीगांव फीडर पे तैनात है, जो गांव में लाइन जोड़ने के लिए गए हुए था,जहां पर वह गांव के लोगों से अवैध वसूली कर रहा था, जिसका गांव के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है, की गांव के लोगों से लाइनमैन लाइन जोड़ने के नाम पर पैसा ले रहा है।
वही जनपद जालौन में बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा अवैध वसूली की खबर सोशल मीडिया में चलने के बाद डीएम जालौन राजेश कुमार पांडेय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए लाइनमैन की सेवा की समाप्त, डीएम बोले- जांच में दोषी पाए जाने पर होगी : FIR