• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भगवान से बढ़कर कोई और सुख और संपदा नहीं, श्रीमद भागवत कथा श्रवण से होता है कल्याण : प्रभारी मंत्री-=-रविकांत द्विवेदी,जालौन यूपी

ByNeeraj sahu

Jun 18, 2024

भगवान से बढ़कर कोई और सुख और संपदा नहीं, श्रीमद भागवत कथा श्रवण से होता है कल्याण : प्रभारी मंत्री-=-रविकांत द्विवेदी,जालौन यूपी

जालौन के कोंच में नहर कोठी परिसर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में पहुचे जालौन के प्रभारी मंत्री/होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा
भगवान की कृपा के बिना आपका आना सम्भव नही
उनको भी साधुबाद देता हूं। जिनके आयोजन से आप सभी इस कथा का श्रवण कर रहे है में भी चिंतन करता हु अगर हम पन्द्रह बीस साल पहले जाय तो कथाये कम होती थी मन्दिर में भीड़ कम होती थी बड़े सन्त महात्माओ के यहां कम भीड़ होती थी लेकिन उस समय भाईचारा ज्यादा था कथाये आज बड़ी है मठ मन्दिरो में भीड़ बड़ी है बड़ी दुर्गम यात्राएं हैं तीर्थो की वहाँ भी भीड़ बड़ी है लेकिन वैमनुष्यता ईर्ष्या भी उतनी ही बढ़ रही हैं। कारण क्या है हम लोग कथा में जा रहे अपना बेशकीमती समय खर्च कर रहे है तो हमे कुछ सीखना चाहिए सीखना ही नही अपने जीवन मे उसका अनुसरण करना चाहिए। हम कथा तो सुनते हैं लेकिन जीवन मे अनुसरण नही करते इसलिए यह वैमनुष्यता ईर्ष्या बढ़ रही हैं।
मुख्य रूप से यजमान पालिकाध्यक्ष श्रीमती मोंटी प्रदीप गुप्ता अनिल गुप्ता,व इस मौके पर होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति , क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र सिंह निरंजन ने भागवत कथा की आरती उतारी। इस मौके पर सुनील लोहिया,सुनीलकांत तिवारी, अमित उपाध्याय,राजा गुप्ता,सहित सैकड़ो श्रदालु मौजूद रहे।

 

रविकांत द्विवेदी,जालौन यूपी

Jhansidarshan.in