• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*निर्माण के एक दिन बाद टूट गई थी पुलिया उसी टूटी पुलिया में गिरी गाय*

ByNeeraj sahu

Jun 18, 2024

*निर्माण के एक दिन बाद टूट गई थी पुलिया*

*अब उसी टूटी पुलिया में गिरी गाय*

*कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने गाय को निकाला बाहर*

पिरौना (जालौन) पिछले दिनों डाली गई पुलिया एक दिन बाद टूट गयी थी उसी पुलिया में आज गाय गिर गयी, गाय बुरी तरह दलदल में फंस गई, पुलिया के नीचे कीचड़ ही कीचड़ जमा है, दलदल जैसा नजारा दिखाई देता है, बेजुबान जानबर कुछ बोल भी नही पाते।उसी टूटी पुलिया में आज गाय गिर गई।काफी देर बाद ग्रामीण पहुचे तो ग्रामीणों ने एक जुट होकर गाय को पुलिया से बाहर निकाला।

पुलिया न बनने से आगे भी हादसा होने की आंशका बनी हुई है। क्या प्रशासन कोई और बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार 

रिपोर्ट, रविकान्त द्विवेदी जालौन

Jhansidarshan.in