• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रभक्त संगठन के द्वारा लगातार 14वे वर्ष रानी झांसी बलिदान ज्योति यात्रा झांसी किले

ByNeeraj sahu

Jun 15, 2024

17 जून को निकाली जाएगी रानी झांसी बलिदान ज्योति यात्रा : अंचल अडजरिया

झांसी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रभक्त संगठन के द्वारा लगातार 14वे वर्ष रानी झांसी बलिदान ज्योति यात्रा झांसी किले की प्राचीर से शाम 4 बजे निकाली जाएगी, जिसमें जिले के विभिन्न जन प्रतिनिधिगण प्रतिभाग करेंगे।
यात्रा की विस्तार से जानकारी देते हुए राष्ट्रक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने बताया कि अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए रानी झांसी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ग्वालियर में लड़ते हुए बलिदान हो गई थी, उन्हीं की याद में यह यात्रा झांसी से ग्वालियर तक निकाली जाती है। यात्रा किले की प्राचीर से प्रारंभ होकर जीवनशाह, इलाइट होकर ग्वालियर के लिए रवाना होगी। यात्रा मे बाइक व कार सम्मिलित होगी। यात्रा ग्वालियर पहुंचकर रानी झांसी बलिदान ज्योति शहीद स्थल पर ज्योति प्रज्वलित की जाएगी, जहां पर तीन दिवसीय मेला प्रारंभ होगा, जो 17 जून से 19 जून तक मध्य प्रदेश प्रशासन के द्वारा लगाया जाता है। इस मेले में रानी से संबंधित अस्त्र शस्त्र की प्रदर्शनी लगाई जाती है, जिनका प्रयोग रानी ने युद्ध लड़ते समय किया था। अंतिम समय में गंगा दास छावनी निर्मोही अखाड़े के 456 साधुओं ने रानी के साथ युद्ध करते हुए वीरगति प्राप्त की थी। इन साधुओं व रानी की याद में गंगा दास की छावनी में 12 जून से 18 जून तक भागवत कथा का भी आयोजन होता है, जो निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष महंत मदन मोहन दास महाराज धीर समीर वृंदावन के मुख से वाचन किया जाता है। अंचल ने बताया कि झांसी से यात्रा ग्वालियर पहुंचकर प्रदर्शनी प्रारंभ करवाने के बाद गंगा दास की छावनी भी जाएगी।

Jhansidarshan.in