कुँवर मानवेन्द्र सिंह, माननीय सभापति, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश दिनाँक 16 जून, 2024 को मध्याह्न 12:00 बजे सरकारी वाहन द्वारा लखनऊ से प्रस्थान कर अपराह्न 13:30 बजे उन्नाव पहुँचेंगे तथा अल्पविश्राम के पश्चात् अपराह्न 14:00 बजे वहां से प्रस्थान कर वाया कानपुर नगर, कानपुर देहात, उरई (जालौन) होते हुए सायं 18:00 बजे सर्किट हाउस जनपद-झाँसी पहुँचेंगे। माननीय सभापति जी जनपद झांसी की सीमा से होकर उपरोक्त यात्रा करेंगे। माननीय सभापति जी के साथ यात्रा कर रहे अधिकारी का मोबाइल नम्बर-9415549756 हैं।
–
कुँवर मानवेन्द्र सिंह, माननीय सभापति, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश दिनाँक 16 जून, 2024 को मध्याह्न 12:00 बजे सरकारी वाहन द्वारा लखनऊ……
