• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

** जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तहसील टहरौली सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में किया प्रतिभाग…..

ByNeeraj sahu

Jun 15, 2024

** जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तहसील टहरौली सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में किया प्रतिभाग

** खेत खाली है अतः भूमि संबंधित विवादों का क्लस्टर बनाकर लेखपाल/ बीट सिपाही को मौके पर जाकर निस्तारण करने के दिए निर्देश,

** कार्यवाही ऐसी करें कि कानून का इकबाल बुलंद हो और शिकायतकर्ता शिकायत निस्तारण से

** आगामी आने वाले त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने की जिलाधिकारी ने की अपील

** आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस अलर्ट मोड पर रहे, पेट्रोलिंग के माध्यम से त्योहार को दूषित करने वालों पर हो कार्यवाही

** सरकारी एवं निजी भूमि पर कब्जा करने वाले पेशेवर कब्जाधारियों को बख्शा नहीं जाएगा, एफआईआर दर्ज करते हुए गैंगस्टर की कार्यवाही करें सुनिश्चित

** अन्नदाताओं की समस्याओं को अधिकारी क्षेत्र में व्यक्तिगत प्रयासों के माध्यम से निस्तारण करना सुनिश्चित करें

** निकायों में पेयजल आपूर्ति के लिए ईओ/ जेई की टीम भ्रमण करते हुए पेयजल आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें

** तहसील स्तर पर भूमि संबंधित विवादों के निपटान के लिए धारा 25 की कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश

** समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का कम्प्यूटरीकरण आईजीआरएस से सम्बन्धित पोर्टल पर अवश्य फीड किया जाये

आज तहसील टहरौली के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी इसके निर्देश संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा में और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यवाही ऐसी हो कि कानून का इकबाल बुलंद हो और शिकायतर्कता शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट।
उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सकुशल संपन्न होने के पश्चात यह प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस है।आज प्राप्त शिकायतों को विभागीय अधिकारी स्वयं संज्ञान में ले और निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करें। इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना भी सुनिश्चित करे।
संपूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बिंदु है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया जाता है इसके साथ ही शिकायतकर्ता से लगातार फीडबैक भी लिया जा रहा है। अतः यह सुनिश्चित किया जाए की जो भी शिकायत अथवा समस्या प्राप्त होती है उसका समय सीमा अंतर्गत ही निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने तहसील टहरौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भूमि सम्बन्धित/अवैध कब्जों एवं चक रोड पर कब्जा की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि अभी सभी खेत खाली हैं लेखपाल और बीट सिपाही/एसएचओ अवैध कब्जा की शिकायतों पर क्लस्टर बनाकर मौके पर निष्पक्ष विवेचना करते हुए कार्यवाही करें ताकि भविष्य में कोई भी कब्जा नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि मूल कार्यो में रुचि लें और अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो।उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आप अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें, उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में 107/16 की कार्यवाही करें या धारा 145 पर भी कार्यवाही कर सकते हैं।
संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को ताकत करते हुए कहा कि अन्नदाताओं की समस्याओं को अधिकारी क्षेत्र में व्यक्तिगत प्रयासों के माध्यम से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। पर्याप्त बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्यूबवेल के लिए यदि सेपरेट लाइन दी गई है तो विद्युत आपूर्ति बाधित क्यों है। उन्होंने मौके पर जा कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा सके।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील टहरौली सभागार में उपस्थित समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी आने वाले त्यौहार के दृष्टिगत एक्शन मोड पर रहें और लगातार फूट पेट्रोलिंग के माध्यम से क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखे। उन्होंने कहा की त्योहारों को दूषित करने वाले व्यक्तियों को अभी से चिन्हित कर लें ताकि समय रहते उन पर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध और शिकायतों को संवेदनशील होकर मौके पर ही निस्तारित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस मे रमेश चन्द्र पुत्र नाथू राम निवासी खीरिया थाना टहरौली ने पत्र देते हुए कहा कि सेक्टर मार्ग नंबर 111,127 225,247 पर अन्य काश्तकारों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर खेती में मिला लिया गया है। जिससे काश्तकारों को अपने खेतों पर कृषि कार्य हेतु आने- जाने व कृषि वाहन ले जाने में परेशानी हो रही है। अतः कब्जा हटाए जाने की कार्रवाही कराने की कृपा करें ताकि कास्तकारों को खेत पर आने जाने में समस्या न हो। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सेक्टर मार्ग की निशानदेही करते हुए रास्ता को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की कार्रवाही करें।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडेय, एसडीएम अब्दुल कलाम, डीपीआरओ जे आर गौतम, तहसीलदार सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in