• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पानी के लिये महाप्रबंधक कार्यालय पर महिलाओं का प्रदर्शन

ByNeeraj sahu

Jun 14, 2024

पानी के लिये महाप्रबंधक कार्यालय पर महिलाओं का प्रदर्शन

फिर मिले आश्वासन से नाराज पूर्व मंत्री धरने पर बैठे

झांसी: इस भीषण गर्मी में पीने के पानी की किल्लत झेल रहे महानगर के कई मुहल्लों मसीहागंज, मुकरयाना व अलीगोल की महिलाओ ने हाथ में खाली बर्तन लेकर शुक्रवार को जलसंस्थान के महाप्रबंधक कार्यालय पहुँचकर पानी के लिये प्रदर्शन किया। उनकी मांग के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य महाप्रबंधक कार्यालय में धरना पर बैठ गये।
धरना-प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही जल संस्थान के महा प्रबंधक आर एस यादव व अमृत जल योजना के परियोजना अधिकारी मुकेश पाल सिंह ने कार्यालय पहुँचकर धरने पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को समस्या के समाधान हेतु उठाये जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें जुलाई माह के अंत तक समस्या के निराकरण का आश्वसान दिया।
अधिकारी द्वय ने बताया कि मांग के सापेक्ष कम जलापूर्ति एवं अत्यधिक गर्मी के कारण हैण्ड पम्पों का जल स्तर गिर जाने के कारण उत्पन्न जल संकट से प्रभावित इलाकों में 1300 पानी के टेकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। टेकरों को भरने की लिये 17 फिल्लिंग पॉइंट बनाये गये। वर्तमान में झांसी शहर को 70 एम एल डी पानी मिल रहा है जबकि कम से कम 105 एम एल डी पानी की जरुरत है। झांसी शहर के लिये अमृत जल योजना के तहत उपलब्ध 450 करोड़ की धनराशि से तेजी के साथ काम चल रहा है । जिसके पूर्ण होते ही पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा।
एक बार फिर मिले आश्वासन से नाराज प्रदीप जैन ने प्रभावित मुहल्लों मसीहागंज, मुकरयाना, बड़ागांव गेट बाहर, पठला के हनुमान नई बस्ती, अलीगोल आदि में तत्काल राहत के लिये अधिकारियों से मौके पर जाकर अवलोकन कर समस्या के समाधान की मांग की। समस्या के निराकरण न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।
इस पर महाप्रबंधक ने अपने अधीनस्थ अधिकारी व अभियंताओं को मौके पर भेजा। उन्होनें सुचारु सप्लाई के लिये वाल्व आदि की समस्याओं के तुरंत समाधान के निर्देश दिये।
परियोजन अधिकारी जल निगम ने बताया कि अमृत जल योजना के तहत पाइप लाईन विहीन क्षेत्रों में शीघ्र पाइप लाईन बिछाने का कार्य कराया जायेगा।
इस मौके पर प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस योगेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष आप अरशद खान, सपा के वरिष्ठ नेता डा. रघुवीर चौधरी,पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन,अनिल बट्टा, मुकेश अग्रवाल, एड. विवेक बाजपेयी , अरविंद कुमार बब्लू , शंभू सेन,वैभव बट्टा,महिला शहर अध्यक्ष आशिया सिद्धिकी, शफीक मकरानी, आफ़ाक मकरानी,वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, अनिल रिछारिया, अमीर चंद आर्य, पुत्तु सिंह कुशवाहा, हरिओम श्रीवास, शफीक अहमद मुन्ना, अखलाक मकरानी, शमीमा, राजेश रानी, हिमांशु बाजपेयी, रशीद कुरैशी,दिनेश वर्मा, राजू अहिरवार, शैलेंद्र वर्मा शीलू, पवन राज, इमरान खान,चौधरी अनस,सौरभ साहू, उमाचरण वर्मा, प्रशांत वर्मा , अनंत सिंघल आदि मौजूद रहें।

Jhansidarshan.in