• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मानसिक रूप से विक्षिप्तों का हुआ चिकित्सीय परीक्षण*

ByNeeraj sahu

Jun 14, 2024

मानसिक रूप से विक्षिप्तों का हुआ चिकित्सीय परीक्षण

 

लल्लू पुत्र मोती कहा से आये हों बताया रेल से आया है विपिन

हरि पर्वत आगरा दीपू बताया हरि पर्वत जाऊँगा तो घर पहुंच जाऊंगा 

मुन्ना पुत्र भागीरथ पता पूंछने पर बताया पाकिस्तान से आया हूँ

राकेश पिता का नाम नही पता 

सुनील पुत्र 

अश्रु पुत्र आत्मा राम 

मोहन पुत्र अवधेश , सुभाष ,बटुवा, बोरे 3, रामू, जग्गू, मुन्ना, गुलाब, बब्बा, सुन्दर, 

डॉ कमलेश, डा0 नितिन गुप्ता, राहुल, संजय, सुधीर गुप्ता

घरों में रह रहे मानसिक रूप से विक्षिप्तों का हुआ चिकित्सीय परीक्षण

झाँसी पूँछ कस्बा के समीपस्त ग्राम बडेरा में लगातर दूसरे दिन की कार्यवाही जिसमे गुरुबार को तहसीलदार मोंठ सहित श्रम विभाग के अधिकारियों के द्वारा शिकायत कर्ता रामलाल की शिकायत को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जिसमे ग्राम बडेरा में करीब उन्नीस विक्षिप्तों को चिन्हित किया था वही आज ग्राम में रह रहे विक्षिप्तों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया चिकित्सको द्वारा ग्राम में पहुँच कर विक्षिप्तों को एकत्रित कर उनका शारीरिक एवं मानसिक परीक्षण किया जिसमें कुछ ने अपने वर्तमान में चल रहे नामो को बता दिया जबकि कुछ अपना नाम पता नही बता सके ग्राम में कुल बीस विक्षिप्तों का परीक्षण हुआ वही चर्चा के समय मिले जबाब काफी हास्यास्पद रहे।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

 

Jhansidarshan.in