घर जा रहे किसान की बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,मौके पर हुई दर्दनाक मौत
कोंच(जालौन) देर शाम बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहे किसान की बाइक में ग्राम पड़री के समीप किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरोदा खुर्द निवासी किसान मनोज कुमार कुशवाहा (52) पुत्र भगवानदीन अपनी बेटी की शादी संबंध के लिए कोंच आया हुआ था। शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े 7 बजे वह बाइक पर सवार होकर वापस गाँव स्थित घर लौट रहा था। उरई रोड पर ग्राम पड़री से कुछ ही आगे स्थित आटा चक्की के समीप किसी तेज रफ्तार अज्ञात बाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मनोज गंभीर रूप से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जोरदार टक्कर लगने से पिछले हिस्से से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित मौके से भाग निकला। जैसे ही घटना की सूचना मृतक के घर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया। मृतक के 2 बेटे व 1 बेटी है।